
क्या होगा जब 'गजनी' से भिडे़गा बॉलीवुड का 'सिकंदर'? टीजर देख क्रेजी हुए दोनों खान के फैन्स
1 day ago | 5 Views
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान फिर एक बार दबंग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जो कि यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है। लेकिन ट्रेलर के बाद अभी एक और दिलचस्प चीज मेकर्स जारी करने वाले हैं जिसमें फैंस का काफी एंटरटेनमेंट होने वाला है। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर एआर मुर्गोदास का एक इंटरव्यू आने वाला है जिसमें वह सलमान खान और आमिर खान के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
जल्द देखने मिलेगी गजनी से सिकंदर की टक्कर
मालूम हो कि निर्देशक एआर मुर्गोदास ने आमिर खान के साथ मिलकर 'गजनी' फिल्म बनाई थी। इसके अलावा वह सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'अकीरा' और अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे' जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम कर चुके मुर्गोदास ने पहली बार सलमान खान के साथ काम किया है। मुर्गोदास लंबे वक्त से सलमान के साथ कोई फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन क्या होगा जब मुर्गोदास को करना होगा सलमान और आमिर के सवालों का सामना।
सलमान और आमिर में कौन असली सिकंदर?
इस बातचीत की पहली झलक मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसमें सलमान खान और आमिर खान निर्देशक मुर्गोदास से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू के टीजर में दिखाया गया है कि सलमान खान और आमिर खान निर्देशक मुर्गोदास की तरफ गंभीर अंदाज में देख रहे हैं और मुर्गोदास भी काफी शांत मुद्रा में बैठे दोनों को ताक रहे हैं। इसके बाद बातचीत की पहली झलक दिखाई गई है जिसमें आमिर कान निर्देशक से पूछते हैं कि सलमान खान और मुझमें असली 'सिकंदर' कौन है?
कमेंट सेक्शन में ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन
यह सवाल सुनकर मुर्गोदास चुप हो जाते हैं। वह कुछ देर तक कोई जवाब नहीं देते और आमिर-सलमान एकटक उनकी तरफ देखकर उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इस इंटरव्यू को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- गजनी वर्सेज सिकंदर। वहीं दूसरे ने लिखा- अमर और प्रेम एक साथ बहुत मजा आएगा। एक यूजर ने लिखा- वाओ दोनों कोलैबोरेट करने वाले हैं लगता है। एक शख्स ने वीडियो पर लिखा- आमिर खान और सलमान खान साथ में, दोनों ही बॉलीवुड के बाप हैं। एक्साइटेड हूं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!