विजय 69 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

विजय 69 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

1 month ago | 5 Views

अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने जारी किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर और चंकी पांडे लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म में अनुपम खेर का अलग ही अवतार नजर आ रहा है। इस फिल्म में 69 साल के व्यक्ति की कहानी है, जिसका नाम विजय 69 मैथ्यू है विजय उस उम्र में अपनी उम्र से हटकर जीवन में कुछ अच्छा और नया करने का जुनून रखता है।

 इस फिल्म के ट्रेलर में अनुपम खेर को कॉमेडी करते देखा गया। फिल्म में अनुपम खेर एक अपनी घिसी पीटी जिंदगी नहीं जीना चाहते। वोस्ट्रैथलॉन के लिए अप्लाई करते हैं। इसमें उन्हें तैराकी, साइकलिंग और रेसिंग करनी है, इसके लिए वह कैसे तैयारी करते हैं और आखिरी मेंक्या होता है। फिल्म इसी कहानी पर आधारित है। उनकी इस कहानी में उनका दोस्त भी उनकी कदम कदम पर मदद करता है। वहींपरिवार को उनकी चिंता होती है।

 अनुपम खेर अब बुजुर्गों की जिंदगी में कुछ नयापन लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने 60-70 की उम्र के लोगोंकी परेशानी, सोच और जीवन को लेकर अनुभव को दर्शाने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्हें हाल ही में फिल्म 'द सिग्नेचर' में नजरआए थे, जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट के बाद पति-पत्नी के जीवन और पारिवारिक सोच को दिखाने की कोशिश की थी।

 फिल्म का निर्देशन और लेखन अक्षय रॉय ने किया है।

ये भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम अगेन’, पहले 1 बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगी ज्यादा कमाई?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विजय 69     # अनुपम खेर    

trending

View More