Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer : सुहागरात की सीडी चोरी होने से हुआ हंगामा, लेकिन ट्रेलर देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
3 months ago | 34 Views
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विकी और विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। काफी दिनों से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। अब फाइनली ट्रेलर रिलीज होकर सबको इसकी स्टोरी का पता चल गया है कि आखिर विद्या और विकी का कौनसा वीडियो है। ट्रेलर की शुरुआत होती है विकी और विद्या से जो शादी के बाद सुहागरात में अपना वीडियो बनाते हैं और उसकी सीडी भी बना देते हैं। दोनों की रोमांटिक स्टोरी चल ही रही होती है कि तभी पता चलता है कि उनके घर चोरी हो जाती है और वो सीडी भी चोरी हो जाती है। अब विद्या और विकी इस सीडी को ढूंढने निकलते हैं। इस दौरान विकी एक मर्डर केस में भी फंस जाता है।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर काफी मजेदार है और इसके डायलॉग्स भी काफी अच्छे हैं। राजकुमार और तृप्ति की एक्टिंग भी काफी जबरदस्त लग रही है। वहीं फिल्म में 2 ऐसे एक्टर भी दिखे हैं जो काफी समय बाद पर्दे पर नजर आएंगे और वो हैं मल्लिका शेरावत और टीकू तलसानिया। मल्लिका एक बार फिर अपना हॉट अंदाज फिल्म में दिखाएंगी। विजय राज की भी कॉमेडी और डायलॉग्स काफी अच्छे हैं।
लोगों के रिएक्शन
ट्रेलर को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि ये साल राजकुमार का है। एक ने लिखा कि तृप्ति की एक्टिंग भी काफी अच्छी दिख रही है। उनकी परफॉर्मेंस अब काफी अच्छी हो रही है। वहीं एक ने लिखा कि विजय राज की कॉमिक टाइमिंग को कोई टक्कर नहीं दे सकता।
फिल्म की बात करें तो इसे राज शांडिल्य ने लिखा है और डायरेक्ट किया है। इसमें राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, विजय राज, मल्लिका शेरावत, टीकू तलसानिया, अर्चना पूरन सिंह, राकेश बेदी भी हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ