छावा का यह सीन करते वक्त रो पड़े विकी कौशल, मेकर्स को 3 बार लेना पड़ा था शॉट का रीटेक

छावा का यह सीन करते वक्त रो पड़े विकी कौशल, मेकर्स को 3 बार लेना पड़ा था शॉट का रीटेक

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म में नीलोपंत का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय विक्रम सिंह ने काम के दौरान विकी कौशल के समर्पण भाव की तारीफ की। एक्टर-वॉयस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम ने बताया कि विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार से भावनात्मक रूप से इस कदर जुड़ गए थे कि वह एक खास सीन को फिल्माने के दौरान रो पड़े थे। विक्रम ने बताया कि विकी कौशल उस सीन के महत्व और उसकी गहराई को महसूस कर पा रहे थे।

विकी कौशल ने महसूस किया वो भार, वो दर्द

विजय विक्रम सिंह ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में बताया, "एक सीन है जिसमें विकी कौशल को अगला छत्रपति घोषित किया जाता है। उस सीन में वह आशुतोष राणा, विनीत कुमार और मेरे साथ आगे बढ़ते हैं। हमें वह सीन तीन बार फिल्माना पड़ा था क्योंकि आधे रास्ते में ही विकी कौशल रोने लगते थे। वह बहुत गहराई से इस बात को महसूस करके अविभूत थे कि वह संभाजी महाराज के किरदार में नए छत्रपति बन रहे हैं। वह किरदार में इस हद तक उतर गए थे कि उन्होंने अपने पिता (छत्रपति शिवाजी) के गुजर जाने उन्हें कितनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है इस भार को महसूस किया।"

डायलॉग्स और मराठी लहजे पर किया काम

विजय विक्रम सिंह ने बातचीत के दौरान बताया, "एक सीन और था जिसमें बस विकी कौशल को चलते हुए दिखाया गया है, और जिस तरह से वो चल रहे थे, उसमें विकी कौशल का डेडिकेशन नजर आता है। उस पोशाक में वह हूबहू संभाजी महाराज नजर आते हैं।" एक्टर ने बताया कि विकी कौशल किस तरह अपनी लाइन्स और उनके एक्सेंट की तैयारी किया करते थे। छावा फेम एक्टर विक्रम ने बताया, "एक और दिलचस्प चीज यह है जो कई लोगों को शायद ना पता हो, कि नॉन मराठी बैकग्राउंड से होने के बावजूद, वह अपने एक्सेंट (मराठी) को लेकर बहुत परफेक्ट रहे हैं। हर बार जब वो किसी डायलॉ की तैयारी करते तो यह पक्का करते कि उसे मराठी ठीक से बोला जा रहा है।"

बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही यह फिल्म

लक्ष्णम उतेकर के निर्देशन में बनी दिनेश विजान प्रोडक्शन की इस फिल्म ने 11वें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 350 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में विकी कौशल और विजय विक्रम सिंह के अलावा विनीत कुमार, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना के काम की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर गया है और अब देखना यह है कि इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहता है।

ये भी पढ़ें: रिद्धिमा साहनी ने दिया समारा के वीडियो पर जवाब, बोलीं- नानी को धक्का नहीं दिया, बेचारी बच्ची तो…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# छावा     # विकी कौशल     # रश्मिका मंदाना    

trending

View More