वरुण धवन की बेबी जॉन ओटीटी पर रिलीज, जानें कब और कैसे देख सकेंगे ये एक्शन ड्रामा फिल्म

वरुण धवन की बेबी जॉन ओटीटी पर रिलीज, जानें कब और कैसे देख सकेंगे ये एक्शन ड्रामा फिल्म

1 month ago | 5 Views

फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म करीब 180 करोड़ रुपये में बनाया गया था। अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म भारत में 40 करोड़ तक की कमाई कर पाई थी। वहीं, फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.2 है।

साल 2024 में वरुण धवन की एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन दमदार एक्शन करते नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो बुरी तरह फ्लॉप रही थी, लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। वरुण धवन की ये फिल्म अमेजन प्राइम पर आज यानी 05 फरवरी से स्ट्रीम हो रही है। अगर आप वरुण धवन की फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे तो अब प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी आप इस फिल्म को फ्री में नहीं देख सकते हैं।

अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही बेबी जॉन

वरुण धवन की ये फिल्म अमेजन प्राइम पर अगर आप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फिल्म रेंट करनी पड़ेगी। इस फिल्म को रेंट करने के लिए आपको 249 रुपये खर्च करने होंगे। जब आप फिल्म रेंट करेंगे तो उसके 30 दिन के अंदर आपको फिल्म की स्ट्रीमिंग करनी होगी। वहीं एक बार जब आप फिल्म स्ट्रीम करना शुरू करते हैं तो उसके 48 घंटे तक ही आप फिल्म पूरी कर सकते हैं। इसके बाद आपका रेंट पीरियड खत्म हो जाएगा।

एटली ने किया फिल्म को प्रोड्यूस

वरुण धवन की बेबी जॉन को साउथ फिल्ममेकर एटली ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी मेन लीड में थीं, वहीं राजपाल यादव भी इसका एक अहम हिस्सा थे। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो था। वरुण की ये फिल्म थलापित विजय की साल 2016 में आई फिल्म 'थेरी' का रीमेक थी जिसे डायरेक्टर अटली ने ही बनाया था।

ये भी पढ़ें: सुपरबॉयस ऑफ़ मालेगाव का ट्रेलर इस दिन रिलीज़ होगा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बेबी जॉन     # वरुण धवन     # कीर्ति सुरेश    

trending

View More