Upcoming Release: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा ये हफ्ता, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-सीरीज

Upcoming Release: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा ये हफ्ता, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-सीरीज

1 month ago | 5 Views

सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ देखने के बाद अब आप ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक, कई सारी फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। ये फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं। आइए हम आपको इन सीरीज और फिल्मों के नाम और उनकी रिलीज डेट के बारे में बताते हैं।

वेट्टैयन

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिल्म ‘वेट्टैयन’ में साथ नजर आए हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 अक्टूबर के दिन रिलीज हुई थी। वहीं अब ओटीटी दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 8 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

देवरा पार्ट-1

जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 8 नवंबर के दिन ओटीटी पर आएगी।

सिटाडेल हनी-बनी

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड सीरीज है। ये सीरीज 7 नवंबर के दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज के हॉलीवुड पार्ट में प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था।

द बकिंघम मर्डर्स

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी ‘द बकिंघम मर्डर्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में करीना कपूर खान ने जसमीत भामरा का किरदार निभाया है। इसमें रणवीर बरार, कीथ एलेन और ऐश टंडन भी हैं। ये फिल्म 8 नवंबर के दिन रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: पलटा खेल, सोमवार के दिन ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने की इतने करोड़ रुपये की कमाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सिंघम अगेन     # अजय देवगन     # करीना कपूर खान    

trending

View More