Tumbbad 2: तुम्बाड 2 होगी रिलीज? फिल्म की री-रिलीज में मिला इस सवाल का जवाब

Tumbbad 2: तुम्बाड 2 होगी रिलीज? फिल्म की री-रिलीज में मिला इस सवाल का जवाब

3 months ago | 41 Views

बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक 'तुम्बाड' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। यह फिल्म साल 2018 में पहली बार सिनेमाघरों में आई थी। हालांकि, उस वक्त फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी। बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। बाद में ओटीटी पर जब दर्शकों ने इस फिल्म को देखा तो उन्होंने फिल्म को खूब प्यार दिया। जब फिल्ममेकर्स की तरफ से फिल्म को दोबारा रिलीज करने की बात कही गई तो सोशल मीडिया पर तुम्बाड पार्ट 2 की भी चर्चा होने लगी। अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। 

क्या तुम्बाड 2 होगी रिलीज?

एक्टर सोहम शाह ने फिल्म को दोबारा रिलीज होने पर फिल्म के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दिए। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सोशल मीडिया से लेकर ज्यादातर इंटरव्यू में उनसे एक ही सवाल किया जा रहा है कि क्या तुम्बाड 2 आएगी? सोहम ने इस सवाल का जवाब फिल्म में ही दे दिया है। 

ऐसे हुआ तुम्बाड 2 का ऐलान

अगर आप ये फिल्म दोबारा देखने जाएंगे तो पाएंगे कि फिल्म के अंत में जब विनायक राव (सोहम शाह) को हस्तर का श्राप लग जाता है और उनका बेटा वाडे का दरवाजा बंद करके जा रहा होता है तो सोहम शाह की आवाज में वॉइसओवर आता है जिसमें सोहम शाह यह कहते सुनाई देते हैं कि वाडे का दरवाजा फिर खुलेगा और हस्तर वापस आएगा। इसके बाद, स्क्रीन पर 'तुम्बाड 2 जल्द आ रही है' लिखकर आता है। 

तुम्बाड में सोहम शाह ने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। वहीं, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है राही अनिल बर्वे ने। यह फिल्म पहली 12 अक्टूबर, 2018 में रिलीज हुई थी। वहीं, इस फिल्म ने लगभग 10 करोड़ की कमाई की थी। सोहम शाह को यह फिल्म बनाने में लगभग छह साल लग गए थे। 

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office: 'स्त्री' को रोक पाना नामुमकिन, 30 दिन बाद भी जारी है आतंक, शुक्रवार को छापे इतने करोड़

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# Tumbbad 2     # OTT    

trending

View More