‘द बकिंघम मर्डर्स’का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

‘द बकिंघम मर्डर्स’का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

3 months ago | 30 Views

करीना कपूर खान अभिनीत आगामी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’का ट्रेलर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित एक मल्टीप्लेक्स में जारी किया गया। इसकार्यक्रम में करीना, एकता कपूर और हंसल मेहता भी शामिल हुए।

इस फिल्म में करीना एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो अपने पड़ोस में एक बच्चे की हत्या के मामले की लगातार जांच कर रही हैं औरसाथ ही अपनी निजी समस्याओं से भी जूझ रही हैं। उसके बाद स्थिति बिगड़ती है और लंदन में मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी के बादमुस्लिम और सिख समुदाय के बीच सांप्रदायिक तनाव भड़क उठता है, जो एक सिख बच्चे की हत्या का संदिग्ध है। कहानी में नया मोड़ तब आता हैजब पता चलता है कि मारे गए बच्चे को उसके माता-पिता ने गोद लिया था।


फिल्म में सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार भी हैं, जो मारे गए बच्चे के पिता की भूमिका निभा रहे हैं, एश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी हैं। फिल्मका निर्देशन ‘अलीगढ़ फेम हंसल मेहता ने किया है।

फिल्म को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 और मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी जबरदस्त सराहना मिली थी।

द बकिंघम मर्डर्स असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखी गई है। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, शोभा कपूर, एकताकपूर, करीना कपूर खान, महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: ट्रेलर लांच से पहले 'द बकिंघम मर्डर्स' के मेकर्स ने करीना कपूर खान का एक दिलचस्प पोस्टर किया रिलीज़

# TheBuckinghamMurders     # KareenaKapoorKhan     # EktaaKapoor    

trending

View More