'12वीं फेल' से भी ज्यादा इंस्पायरिंग लगा ‘श्रीकांत’ का ट्रेलर, राजकुमार राव की एक्टिंग के दीवाने हुए लोग

'12वीं फेल' से भी ज्यादा इंस्पायरिंग लगा ‘श्रीकांत’ का ट्रेलर, राजकुमार राव की एक्टिंग के दीवाने हुए लोग

2 months ago | 16 Views

राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत’ के जरिए '12वीं फेल' वाला जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, आज (मंगलवार) ‘श्रीकांत’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर में राजकुमार राव, मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। बता दें, ये फिल्म 10 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर नजर आएंगे। यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत बने राजकुमार राव के लुक से होती है। श्रीकांत, राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को बताते हैं कि वह देश के पहले नेत्रहीन राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। इसके बाद श्रीकांत की जिंदगी में आई परेशानियों की छोटी-सी झलक दिखाई जाती है। 10वीं में अच्छे नंबर लाने के बाद भी श्रीकांत को 11वीं में साइंस में एडमिशन नहीं मिलता है। ऐसे में वह शिक्षा प्रणाली पर केस कर देता है। श्रीकांत की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होती हैं। उसे इंडिया का कोई भी कॉलेज एडमिशन नहीं देता है, लेकिन उसे एमआईटी में दाखिला मिल जाता है। बता दें, इस फिल्म में ज्योतिका, श्रीकांत की शिक्षिका और अलाया एफ उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आ रही हैं।

लोगों को पसंद आ रहा है ट्रेलर

लोगों को राजकुमार राव की फिल्म का ट्र्रेलर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लोग इस फिल्म की तुलना विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ से कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये ‘12वीं फेल’ से भी ज्यादा इंस्पायरिंग है। लोगों को राजकुमार राव की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है।

ये भी पढ़ें: 'रामायण' के लिए रणबीर ने ली कितनी फीस? सीता से 11 गुना ज्यादा महंगे पड़े श्रीराम!


trending

View More