'नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
1 month ago | 5 Views
अभिनेत्री नयनतारा की बायोग्राफी फिल्म 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल' का ट्रेलर आज फ्लिक्स ने रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में नयनतारा खुद ही अपने करियर में संघर्ष, ऊंचाई और पति विग्नेश से प्यार फिर शादी से जुड़ी खास बातें बताती नजर आ रही हैं। इसट्रेलर में उनकी फिल्मों और उपलब्धियों के साथ संघर्ष को भी दिखाया गया है।
नयनतारा की बायोग्राफी फिल्म के इस ट्रेलर को एक डॉक्यूमेंट्री फॉर्म में बनाया है। इस ट्रेलर में नयनतारा उनके पति विग्नेश औरनयनतारा की मां भी नजर आ रही हैं। सभी अपने तरीके से नयनतारा के बारे में बता रहे हैं। नयनतारा को मिले अवॉर्ड्स और फिल्म केकुछ हिस्सों को भी इस बायोग्राफी का हिस्सा बनाया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में नयनतारा को लेकर कई खास बातें भी की गई हैं।नयनतारा को दोस्त और करीबियों ने भी उन्हें लेकर कुछ बातें कही हैं। नयनतारा को लेकर उनके दोस्तों और करीबियों ने लेडीसुपरस्टार बताया है। नयनतारा को लेकर साउथ सितारों ने कहा कि महिला कलाकारों के लिए जितने भी नियम बनाए गए हैं।नयनतारा इन सभी को गलत साबित करती नजर आईं हैं।
यह डॉक्यू फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी। नयनतारा 18 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती है, ऐसे में इस फिल्म के जरिए अभिनेत्रीप्रशंसकों के लिए एक तोहफा लेकर आ रही हैं। 30 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने एक्स पर डॉक्यूमेंट्री की रिलीज कीतारीख की घोषणा की। डॉक्यूमेंट्री का रन-टाइम एक घंटा 21 मिनट है। पोस्टर में नयनतारा पीछे देखती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकिपैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: फ्रीडम एट मिडनाइट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# नयनताराबियॉन्डदफेरीटेल # नयनतारा # विग्नेश