छाया ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, मेकर्स ने बताया बिहार के पटना में ही क्यों किया रिलीज

छाया ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, मेकर्स ने बताया बिहार के पटना में ही क्यों किया रिलीज

1 month ago | 5 Views

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अभी ट्रेलर को रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं और इसे (हिंदी ट्रेलर) 4,153,277 से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। एक तरफ, सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर की चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ, लोग ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि साउथ की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर बिहार के पटना में क्यों रिलीज किया गया। आइए बताते हैं।

ये है असली कारण

पुष्पा 2: द रूल’ के साउंड रिकॉर्डिस्ट रेसुल पुकुट्टी ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि मेकर्स ने बिहार के पटना में ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर इसलिए लॉन्च किया क्योंकि वे चाहते थे कि ट्रेलर उस शहर में लॉन्च हो जहां की जनता, आम दर्शकों का प्रतिनिधित्व करती है।

‘पुष्पा’ के हिट होने में बिहार का योगदान

बता दें, ‘पुष्पा: द राइज’ के हिट होने में बिहार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जब ‘पुष्पा: द राइज’ रिलीज हुई थी तब इसे बिहार में खूब पसंद किया गया था। पुष्पा के चलने का तरीका, उनके हाव-भाव, उनके डायलॉग्स, उनकी बॉडी लैंग्वेज…हर चीज को उत्तर भारत खासकर बिहार में कॉपी किया गया था। फिल्म का गाना ‘श्रीवल्ली’ बिहार में इतना फेमस हुआ था कि साल 2022 में एक गायक ने इसका भोजपुरी वर्जन बना डाला था। जब फिल्म टीवी पर रिलीज हुई थी तब भी इसे बिहार में ही सबसे ज्यादा देखा गया था। ऐसे में मेकर्स ने बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पटना में ट्रेलर लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें: BOC: बाजीराव सिंघम को पछाड़ फिर आगे निकली भूल भुलैया 3, शनिवार को हुई बस इतनी कमाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पुष्पा 2: द रूल     # अल्लू अर्जुन     # रणबीर कपूर    

trending

View More