रिलीज हुआ ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर, 18 सुपरस्टार्स ने मिलकर सुनाई सलीम-जावेद की स्टोरी, KGF के यश भी आए नजर
4 months ago | 61 Views
डॉक्यूसीरीज 'एंग्री यंग मेन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस 2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में जहां मशहूर राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर अपनी कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य सुपरस्टार्स उनके किस्से याद करते दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान सलीम-जावेद की जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘किसी को मारना है न तो काम से मारो। इन्होंने यही किया लाइफ में। काम से ही मारा।’ वहीं जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, करण जौहर, फरहान अख्तर, आमिर खान, ऋतिक रोशन, यश, शबाना आजमी समेत अन्य सितारे 1970 के दशक में सलीम-जावेद द्वारा लाई गई क्रांति के बारे में बात करे दिखे।
यहां देखिए ट्रेलर
ये भी पढ़ें: Box Office: लैला मजनूं ने 4 दिन में कर ली रिलीज से ज्यादा कमाई, तृप्ति डिमरी को देख लोग भूले एनिमल की भाभी 2
#