
Krrish 4 में आएगा टाइम ट्रैवल वाला ट्विस्ट! ऋतिक का होगा ट्रिपल रोल, लौटेंगे 'कोई मिल गया' वाले किरदार
1 month ago | 5 Views
ऋतिक रोशन जब बड़े पर्दे पर सुपरहीरो 'कृष' के अवतार में आए तो फैंस की खुशी और एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं था। साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' को सुपरहीरो वाला ट्विस्ट देकर आगे बढ़ाना राकेश रोशन के लिए बहुत फायदे का सौदा साबित हुआ। लेकिन बीते कई सालों से वो फिल्म का अगला पार्ट लेकर नहीं आए हैं। ऐसे में फैंस 'कृष-4' से जुड़े हर अनाउंसमेंट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक या टीजर तो अभी नहीं आया है, लेकिन लोगों के इंतजार के बीच फिल्म से जुड़े कुछ नए अपडेट आए हैं।
एवेंजर्स एंडगेम से प्रभावित होगी फिल्म की कहानी
खबर है कि फिल्म का अगला पार्ट टाइम ट्रैवल वाला ट्विस्ट लेकर आएगा। फिल्म में ऋतिक रोशन फिर एक बार कृष के अवतार में तो नजर आएंगे ही, लेकिन साथ ही साथ यह उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू भी होगा। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कई हेवी टेक्निकल एलीमेंट जोड़े जाएंगे और टाइम ट्रैवल वाला एंगल लेकर आ रही कहानी मार्वल की इनफिनिटी वॉर और एंडगेम से प्रेरित होगी।
कृष-4 की कहानी में होगा टाइम ट्रैवल वाला ट्विस्ट
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया, "प्लान है कृष को अलग-अलग टाइमलाइन्स में लेकर जाने का, यानि भूत और भविष्य में, ताकि वह एक बहुत बड़े खतरे को रोक सके। हालांकि इस बार फिल्म में काफी हाई लेवल VFX इस्तेमाल किए जाएंगे और टेक्नोलॉजी के मामले में एडवांस होगी, लेकिन फिर भी कहानी में रिश्तों और इमोशन्स की जड़ों से जोड़कर रखा गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, मेकर्स ने कहानी से स्तर पर भी कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जो फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा देगा।
ट्रिपल रोल में होंगे ऋतिक! नोरा को मिला खास रोल
क्योंकि कहानी भूत-भविष्य और वर्तमान में घूमने वाली है तो 'कृष-4' में कई पुराने किरदारों की वापसी होगी। फैंस फिल्म में प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और रेखा जैसे एक्टर्स के होने की उम्मीद कर सकते हैं। खबर यह भी है कि नोरा फतेही इस फ्रेंचाइजी से जुड़ सकती हैं। फिल्म में उनके कई एक्शन सीक्वेंस भी देखने मिल सकते हैं। फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट लॉक करने से पहले कहानी में कई बदलाव किए गए हैं। इस सबके अलावा कृष-4 में ऋतिक रोशन का ट्रिपल रोल भी होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। रोहित, कृष और मुख्य विलेन के किरदार में भी वह हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Sikandar Box Office Day 10: सलमान खान की फिल्म ने 10 वें दिन की अभी तक की सबसे कम कमाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऋतिक रोशन # कृष 4