कचरे के डिब्बे पर बनी है ये थ्रिलर फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए 105 करोड़, अब OTT पर नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड

कचरे के डिब्बे पर बनी है ये थ्रिलर फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए 105 करोड़, अब OTT पर नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड

2 months ago | 18 Views

साल 2024 में सिनेमाघरों में एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म आई थी। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। बज न होने के बाद भी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 104.84 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और अब ये फिल्म ओटीटी पर भौकाल काट रही है। जी हां! ओटीटी पर ये फिल्म टॉप 10 ट्रेडिंग फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर है। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

क्या है फिल्म का नाम?

इस फिल्म का नाम ‘महाराजा’ है। विजय सेतुपति ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है। वहीं, अनुराग कश्यप ने खूंखार विलेन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसकी कहानी एकदम यूनीक है और सस्पेंस के साथ-साथ इस फिल्म में एक्शन का तड़का भी लगाया गया है। यदि आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। बता दें, नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही हैं।

फिल्म की कहानी

विजय सेतुपति ने इस फिल्म में महाराजा नाम के आदमी का किरदार निभाया है। महाराजा एक सलून में काम करता है और पत्नी की मौत के बाद अपनी बेटी के साथ रहता है। फिल्म की शुरुआत में महाराजा पुलिस स्टेशन जाता है और अपने घर के डस्टबिन के चोरी होने की एफआईआर लिखवाता है। जब पुलिस उसके डस्टबिन को खोजने से इनकार कर देती है तब वह उस डस्टबिन के लिए लाखों रुपयों की रिश्वत देने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसे में पुलिस उस डस्टबिन को खोजने लगती है और इस खोज के दौरान कई सारे राज बाहर आते जाते हैं।

ये भी पढ़ें: हुमा कुरैशी ने शुरू की 'बयान' की शूटिंग

#     

trending

View More