टीवी शो पर बेस्ड थी SRK की यह फिल्म, सच्ची घटना पर आधारित था क्लाइमैक्स
3 hours ago | 5 Views
सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'स्वदेश' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। महज 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 33 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। फिल्म को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली थी और इसे क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। शाहरुख खान, गायत्री जोशी और मकरंद देशपांडे स्टारर इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म एक टीवी सीरियल पर आधारित थी जिसमें फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने खुद बतौर एक्टर काम किया था।
टीवी शो पर बेस्ड थी SRK की यह फिल्म
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "एक शो था जो मैंने किया था एक एक्टर के तौर पर। जीटीवी के लिए 'वापसी' नाम का यह धारावाहिक मैंने तब किया था।" शो का एक एपिसोड ऐसा था जिससे वह काफी प्रभावित हुए थे। आशुतोष ने बताया कि शो में यह आइडिया काफी सीमित था। यह इतना बड़ा नहीं था कि इस पर फीचर फिल्म बनाई जा सके। लेकिन उनके दिल में कहीं न कहीं वो बात रह गई। कई साल बाद जब उन्होंने 'लगान' बनाई तब भी उनके दिमाग में कहीं न कहीं था कि उन्हें उस शो के एपिसोड को बढ़ाकर फिल्म बनानी है।
सच्ची घटना पर आधारित था क्लाइमैक्स
फिल्म की कहानी तो एक धारावाहिक के एपिसोड पर आधारित थी ही, लेकिन साथ ही साथ इसके कुछ सीन भी एपिसोड की हूबहू कॉपी थे। इतना ही नहीं फिल्म का क्लाइमैक्स भी सच्ची घटना पर आधारित था। आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि जब वह फिल्म का क्लाइमैक्स कर रहे थे तो अरविंद और उनकी पत्नी असल में दिलगांव नाम की एक जगह पर यह चीज कर चुके थे, मैंने उसकी स्टडी की और फिर उसी चीज का पिक्चराइजेशन क्लाइमैक्स में किया था। फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 BOC: बेबी जॉन के लिए आसान नहीं होगी शुरुआत! पुष्पा-2 को लेकर जानिए विशेषज्ञों की राय
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# स्वदेश # शाहरुख खान