साल 2008 में इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, फाइट सीन में बिगड़ गई थी हीरो की तबीयत
1 month ago | 5 Views
साल 2008 में आमिर खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यह फिल्म साउथ की फिल्म की रीमेक थी। फिल्म में आमिर खान के साथ साउथ की एक्ट्रेस नजर आई थीं। इस फिल्म के शूट के दौरान आमिर खान की तबीयत बिगड़ गई थी जिसकी वजह से फिल्म के शूट को दो महीने तक रोकना पड़ा था। आमिर खान की तबीयत एक फाइट सीन के दौरान बिगड़ गई थी।
आमिर खान की इस फिल्म का नाम क्या था?
क्या आप पहचान पाए आमिर खान की फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो हम आपको बता रहे हैं फिल्म का नाम। फिल्म का नाम था गजिनी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ असिन नजर आई थीं। आमिर खान की गजनी तमिल फिल्म गजनी का रीमेक थी। तमिल फिल्म गजनी में साउथ एक्टर सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आए थे। तमिल की गजनी में भी असिन मुख्य भूमिका में थीं।
इस फिल्म ने की थी 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई
आमिर खान की गजिनी फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 232 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में विलेन का रोल प्रदीप रावत ने निभाया था। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म में एक फाइटिंग सीन शूट करने के दौरान आमिर खान की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को दो महीने तक रोकना पड़ा था।
फाइटिंग सीन में बीमार हो गए थे आमिर खान
प्रदीप ने बताया था कि फिल्म में एक सीन था जहां आमिर खान के किरदार को विलेन को उठाकर दीवार से चिपकाना था। उन्होंने बताया कि फाइट सीक्वेंस में बहुत ज्यादा भागना था। रनिंग की वजह से आमिर को डिहाइड्रेशन की वजह से क्रैम्प आ गया था। इसके बाद, आमिर खान को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। आमिर खान के बीमार होने की वजह से फिल्म की शूटिंग को दो महीने तक रोकना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म नाम ने धमाकेदार ट्रैक इश्क दा रिलीज हुआ