ये बनी चीन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म, इंडिया में OTT पर कर रही है स्ट्रीम
19 hours ago | 5 Views
चीन में भारतीय फिल्मों का जबरदस्त क्रेज है। कई बार कुछ फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं करती हैं जितनी चीन के बॉक्स ऑफिस पर करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। साउथ की एक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 72.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं चीन के बॉक्स ऑफिस पर 85.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।
फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम ‘महाराजा’ है। विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की ये फिल्म अभी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘महाराजा’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 85.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म बन गई है।
तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड
विजय सेतुपति की फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली और प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' को पछाड़ दिया है। साल 2018 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 80.50 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं ‘महाराजा’ ने 85.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं टॉप 10 भारतीय फिल्में
अगर भारतीय फिल्मों (हिंदी और साउथ) की बात करें तो चीन के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं टॉप-10 फिल्मों की लिस्ट में आमिर खान की ‘दंगल’ नंबर वन पर है। इसके बाद ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘अंधाधुन’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘हिचकी’, ‘पीके’, ‘मॉम’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ हैं। वहीं विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ 10वें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 के फायर के बीच मुफासा द लायन किंग का कमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# महाराजा # बाहुबली2 # फिल्म