
रणवीर सिंह की डॉन-3 में यह एक्टर बनेगा विलेन, लगातार मनवाया है अपनी एक्टिंग का लोहा
-146186726 seconds ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को जब 'डॉन-3' के लिए चुना गया तो इस पर फैंस का काफी मिला-जुला सा रिएक्शन था। लंबे वक्त से फैंस इस फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब इसका ऐलान हुआ तो पता चला कि इसमें शाहरुख खान वाला रोल अब रणवीर सिंह करेंगे। प्रोजेक्ट आज से 2 साल पहले अनाउंस किया गया था, लेकिन इस फिल्म पर काम काफी धीमी रफ्तार से हो रहा है। लेकिन अब काफी इंतजार के बाद फाइनली फिल्म से जुड़ा एक ताजा अपडेट आया है जो फैंस को रोमांच स भर सकता है।
कौन करेगा डॉन 3 में विलेन का किरदार
मेकर्स ने फिल्म के लिए विलेन फाइनल कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्रांत मैसी फिल्म में निगेटिव रोल करते नजर आ सकते हैं। बीते कुछ वक्त में विक्रांत मैसी के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है। बिना किसी हैवी प्रोस्थैटिक या मेकअप के भी उन्होंने अपने किरदारों में जान फूंक दी और एक्टर की जमकर तारीफ हुई। अब 12वीं फेल के लीड एक्टर विक्रांत मैसी को फरहान खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए विलेन चुना है तो यह कल्पना करना मुश्किल है कि पर्दे पर रणवीर और विक्रांत मिलकर क्या गजब का माहौल पैदा करेंगे।
विक्रांत के विलेन बनने पर क्रेजी हुए फैंस
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "विक्रांत मैसी डॉन-3 में विलेन का किरदार निभाएंगे।" यह खबर सोशल मीडिया पर आते ही फैंस में रोमांच की लहर है और लोगों का रिएक्शन काफी वाइल्ड है। कुछ लोगों ने यह सवाल पूछे हैं कि जब विक्रांत मैसी ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया था तो वह अब नई फिल्म कैसे कर रहे हैं। बता दें कि विक्रांत मैसी ने खुद साफ किया था कि उनकी पोस्ट को गलत समझा गया है, उन्होंने रिटायरमेंट की बात नहीं कही थी। बता दें कि डॉन सीरीज की पिछली सभी फिल्मों को बेशुमार प्यार मिला था।
ये भी पढ़ें:सुपरबॉयस ऑफ़ मालेगांव को रिलीज़ डेट मिली