परिवार के साथ देखने लायक हैं ये 5 फिल्में और सीरीज; बढ़ेगा प्यार, घर में गूंजने लगेंगे हंसी के ठहाके

परिवार के साथ देखने लायक हैं ये 5 फिल्में और सीरीज; बढ़ेगा प्यार, घर में गूंजने लगेंगे हंसी के ठहाके

5 days ago | 5 Views

आज कल परिवार के साथ बैठकर फिल्में और सीरीज देखने में डर लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लगभग हर फिल्म और सीरीज में वल्गर कंटेंट दिखाया जा रहा है। ऐसे में हमने आपके एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में उन फिल्मों और सीरीज के नाम है जिनकी कहानी फैमिली के इर्द-गिर्द घूम रही है और जिनमें वल्गर कंटेंट नहीं है। अगर आप इस वीकेंड अपने परिवार के साथ बैठकर ओटीटी पर कुछ बिंज वॉच करने का प्लान बना रहे हैं तो ये लिस्ट आपके काम आ सकती है।

व्हाट द फोल्क्स

'व्हाट द फोल्क्स' यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल है। इस सीरीज में एडवांस फैमिली की कहानी दिखाई गई है। सीरीज में आपको पीढ़ियों के बीच जनरेशन गैप और विचारों में मतभेद नजर आएंगे।

हैप्पी फैमिली

ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर है। इस सीरीज में ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जिसमें 5 पीढ़ियां एक ही छत के नीचे रहती है। इसके कुल 10 एपिसोड्स हैं और ये बेहद कॉमेडी वेब सीरीज है।

किल्ला

जी5 की इस फिल्म में मां बौर बेटे के खूबसूरत बंधन की कहानी दिखाई गई है।

होम

आल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज में अन्नू कपूर और सुप्रिया पिलगांवकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज में मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी दिखाई गई है जिसे बेदखली का नोटिस मिलता है।

गुल्लक

'गुल्लक' मीडिल क्लास फैमिली की समस्याओं और बड़े बेटे के कंधे पर आने वाली जिम्मेदारियों का परफेक्ट तानाबाना बुनने वाली वेब सीरीज है। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: OTT पर कब रिलीज होगी भूल भुलैया 3? जानें कहां देख सकेंगे कार्तिक आर्यन की फिल्म

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ओटीटी     # व्हाट द फोल्क्स    

trending

View More