OTT पर मौजूद हैं ये 5 डरावनी फिल्में, कहानी का अंत देख चकरा जाएगा सिर, करवट लेने में भी लगेगा डर

OTT पर मौजूद हैं ये 5 डरावनी फिल्में, कहानी का अंत देख चकरा जाएगा सिर, करवट लेने में भी लगेगा डर

3 months ago | 37 Views

ओटीटी लवर्स के बीच हॉरर फिल्मों का क्रेज बढ़ते जा रहा है। वे कॉमेडी, एक्शन और सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के साथ-साथ हॉरर फिल्में भी खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी डरावनी फिल्मों के शौकीन हैं तो हम आपको पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद यकीन मानिये, आपका दिल और दिमाग ही नहीं रूह भी बुरी तरह से हिल जाएगी।

हेरेडिटेरी (2018)

हेरेडिटेरी’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में दिखाया जाता है कि एनी की मां का निधन हो जाता है। परिवार शोक उभर रहा होता है और तभी अचानक एनी की मां से जुड़े कुछ राज सामने आने लगते हैं। ऐसे राज जिसके बारे में एनी और दर्शक दोनों सोच तक नहीं पाते हैं।

द मिस्ट (2007)

स्टीफन किंग की नॉवल ‘द मिस्ट’ पर बनी फिल्म यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म में एक छोटे से टाउन की कहानी दिखाई जाती है। फिल्म की शुरुआत में लोग सुपरमार्केट में बंद हो जाते हैं और अचानक कोहरा छाने लगता है। कोहरे में छिपकर कुछ विचित्र जीव टाउन के अंदर आते हैं और फिर इंसानों को खाने लगते हैं। 

रात (1992)

‘सत्या’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में बनाने से पहले राम गोपाल वर्मा ने ‘रात’ बनाई थी। जी5 की इस फिल्म में दिखाया जाता है कि एक परिवार जब नए घर में शिफ्ट होता है तब उसके साथ अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं। बता दें, इस फिल्म को देखने के लिए सब्स्क्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है।

भूतकालम (2022)

सोनी लिव की इस फिल्म में एक मां और उसके बेरोजगार बेटे की कहानी दिखाई जाती है। कहानी के शुरुआत में उनके परिवार के एक सदस्य की डेथ हो जाती है। इस डेथ के बाद उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं घटने लगती हैं। 

गेट आउट (2017)

ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडिया के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि क्रिस और रोज एक-दूसरे के प्यार में पागल हो जाते हैं। क्रिस, रोज के घर पहुंचता और वहां से सामान्य चीजें होना शुरू हो जाती हैं। 

ये भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर नहीं रिलीज होगी आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म, सीधे ओटीटी पर देगी दस्तक, यहां देखें पोस्टर

trending

View More