
बाबिल खान की फिल्म 'लॉगआउट' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
19 days ago | 5 Views
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बना ली है। डेब्यू फिल्म 'कला' से ही उन्होंने दर्शकों के बीच खासजगह बना ली। 'द रेलवे मेन' में भी उनकी तारीफ हुई। एक्टर इन दिनों फिल्म 'लॉगआउट' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चूका है।
फिल्म 'लॉगआउट' का विषय ऐसा है, जो जेन-जी (Gen Z) से सीधे तौर पर जुड़ा है। यह टेक फिल्म है। फिल्म में बाबिल एक ऐसे युवा की भूमिकामें हैं, जिसके लिए उसका मोबाइल ही पूरी दुनिया है। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। उसे यह भ्रम है कि पूरी दुनिया वह चलाता है। मगर, एकदिन अचानक उसका फोन गुम जाता है और उसकी पूरी दुनिया ही गुम जाती है।
बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म 'लॉगआउट' के ट्रेलर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'हम जो कंज्यूम करते हैं और जो हमें कंज्यूमकरता है, उसके बीच की रेखाएं धुंधली होने वाली हैं'। फिल्म 'लॉगआउट' 18 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होगी। इसमें रसिका दुग्गल, गंधर्व देवानऔर निमिषा नायर जैसे सितारें हैं।