13 साल बाद आएगा इस सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का सीक्वल, लीड रोल में रहेंगे शाहिद और कृति

13 साल बाद आएगा इस सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का सीक्वल, लीड रोल में रहेंगे शाहिद और कृति

6 hours ago | 5 Views

शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है। दरअसल, साल 2012 में एक रामांटिक कॉमेडी फिल्म आई थी। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 121.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 12 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल के लिए शाहिद और कृति को साइन किया गया है।

फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम ‘कॉकटेल’ है। साल 2012 में आई ‘कॉकटेल’ में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की सक्सेस के बाद मेकर्स ने ‘कॉकटेल 2’ के लिए शाहिद और कृति को अप्रोच किया है। सूत्र का कहना है, ‘शाहिद और कृति सेनन को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और वे इस रोमांटिक कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’

कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

‘कॉकटेल 2’ का डायरेक्शन होमी अदजानिया करेंगे, जिन्होंने ‘कॉकटेल’ और ‘राबता’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इसकी शूटिंग मई 2025 से शुरू होगी। अभी शाहिद, विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही अनटाइटल्ड फिल्म और कृति आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में बिजी हैं।

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office: 'स्त्री' का ताज छीनने को तैयार 'पु्ष्पा', सबसे तेजी से छुआ यह जादुई आंकड़ा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शाहिद कपूर     # कृति सेनन    

trending

View More