शाहरुख खान और आर्यन खान के प्रोजेक्ट का नाम द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड है

शाहरुख खान और आर्यन खान के प्रोजेक्ट का नाम द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड है

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार शाहरूख खान के बेट आर्यन खान के निर्देशन में उनकी पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का लोगों को बेसब्री सेइंतजार हो रहा है, जिसके नाम पर लग रहे सभी गलत संदेहों को किंग खान ने टीजर लांच के दौरान दूर कर दिया।

 आर्यन खान के निर्देशन में बनी द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज का टीजर बीते दिन 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स के 2025 लाइन-अप इवेंट के दौरानलांच कर दिया गया। इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। इसके लॉचिंग के दौरान शाहरूख खान भी मौजूद रहे, जिसमेंइन्होंने इसके नाम में लगे तीन स्टार के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इन स्टारों का कोई गलत मतलब नहीं है, इसे एक रचनात्मक तौर परइस्तेमाल किया गया है। सभी फिल्मों के निर्देशक के पास अपनी फिल्मों को दिखाने का अपना तरीका होता है।

Shahrukh launched the video of the web series, Aryan Khan is the  director-m.khaskhabar.com

 आर्यन खान की निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के लिए शाहरूख खान भी बहुत प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस को कहा अगर आप 50 प्रतिशत भी मेरे बेटे को प्यार और समर्थन देंगे तो बहुत है। इस सीरीज की कहानी किसी बाहरी व्यक्ति के बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने परआधारित है।

 किंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अब अगली बार सिद्धार्थ आनंद की 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें वह पहली बार अपनी बेटीसुहाना खान के साथ स्क्रीन पर अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। एक्शन से भरपूर इसमनोरंजक फिल्म की तैयारी पिछले छह महीनों से चल रही है।
ये भी पढ़ें: तुमको मेरी कसम का टीज़र और पोस्टर रिलीज़ हुआ

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बॉलीवुड     # अनिलकपूर     # शाहरूखखान    

trending

View More