विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के नए पोस्टर ने जीता ऑडियंस का दिल

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के नए पोस्टर ने जीता ऑडियंस का दिल

4 months ago | 36 Views

विक्की कौशल ने जहाँ अभी अपनी कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज ' में सबको हसाया था तो अब वह सबके लिए एक पीरियड ड्रामा फिल्म छावा लेकर आरहे हैं जिसमे वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। सोमवार  को उन्होंने फिल्म का टीज़र ऑडियंस के साथ शेयर किया और फिरमंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया जिसको देखकर उनके फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है।

विक्की ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "धर्म और स्वराज के प्रखर रक्षक 6 दिसंबर 2024 को उठेंगे।छावा - एक साहसीयोद्धा की महाकाव्य गाथा। "टीज़र  आउट नाउ "

पोस्टर में आप विक्की को संभाजी महाराज के रूप में देख सकते है। उन्होंने युद्ध के मैदान में बहादुरी से लड़ते हुए ऐतिहासिक शख्सियत की साहसीभावना को बहुत ख़ूबसूरती से दर्शाया है। पोस्टर रिलीज़ के  साथ ही ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह बढ़ गया है।

छावा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में हैं।

यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों मेंरिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: Stree 2 Day 6: घटने लगा ‘स्त्री 2’ का कलेक्शन, फिल्म ने छठवें दिन की अब तक की सबसे कम कमाई

# Chhaava     # VickyKaushal     # ChhatrapatiSambhajiMaharaj    

trending

View More