पलटा खेल, सोमवार के दिन ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने की इतने करोड़ रुपये की कमाई
1 month ago | 5 Views
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ को मात दे दी है। दरअसल, शुक्रवार के दिन कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के साथ अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज हुई थी। मल्टी स्टारर होने के कारण ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ ने 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे और तीसरे दिन भी ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया 3’ से आगे रही, लेकिन चौथे दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ दिया है।
सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लॉन्ग वीकेंड की वजह से ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ ने अच्छी खासी कमाई की। वहीं वीकडे के शुरू होते ही दोनों का कलेक्शन गिर गया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार के दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं ‘सिंघम अगेन’ ने चौथे दिन 12.51 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि, कुल कलेक्शन में अब भी ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया’ से आगे है।
‘भूल भुलैया 3’ के चार दिन का कलेक्शन
डे 1 [शुक्रवार] - 35.5 करोड़ रुपये
डे 2 [शनिवार] - 37 करोड़ रुपये
डे 3 [रविवार] - 33.5 करोड़ रुपये
डे 4 [सोमवार] - 12.75 करोड़ रुपये
कुल- 118.75 करोड़ रुपये
‘सिंघम अगेन’ की रिपोर्ट
डे 1 [शुक्रवार] - 43.5 करोड़ रुपये
डे 2 [शनिवार] - 42.5 करोड़ रुपये
डे 3 [रविवार] - 35.75 करोड़ रुपये
डे 4 [सोमवार] - 12.51 करोड़ रुपये
कुल - 134.26 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन ने तोड़ा कल्कि 2898 AD का रिकॉर्ड, ब्रह्मास्त्र और दंगल को भी किया चारों खाने चित
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सिंघम अगेन # कार्तिक आर्यन