Kalki 2898 AD के डायरेक्टर ने खोले फिल्म के सीक्वल से जुड़े कई राज, बोले- चलेगा अर्जुन का धनुष

Kalki 2898 AD के डायरेक्टर ने खोले फिल्म के सीक्वल से जुड़े कई राज, बोले- चलेगा अर्जुन का धनुष

3 months ago | 25 Views

कल्कि 2898 एडी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और फिल्म लगातार बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनाए हुए है। एक हफ्ते के अंदर फिल्म ने 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने पहली बार फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बात करी है। उन्होंने फिल्म के दूसरे पार्ट से जुड़ी कई बातें सामने रखी हैं। उन्होंने बताया है कि पार्ट 2 में दर्शकों को क्या-क्या देखने को मिल सकता है। 

हो चुका है पार्ट 2 का 25 से 30 दिन का शूट 

वैरायटी के साथ खास बातचीत में नाग अश्विन ने बताया कि कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा शूट हो चुका है। वो पार्ट 2 के लिए 25 से 30 दिन का शूट कर चुके हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अभी भी बहुत सा एक्शन शूट करना बाकी है।। नाग अश्विन ने कहा, “ये लगभग एक बिल्कुल नए प्रोडक्शन करने जैसा है। हमने (फिल्म में) जो भी लूज एंड या एंगल छोड़े हैं, उन्हें पूरा किया जाना है।"

कमल हासन और अमिताभ बच्चन में होगा जोरदार मुकाबला

उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात है तीनों स्टार्स के बीच महामुकाबला होगा, कर्ण और अश्वत्थामा के खिलाफ यास्किन अब गांडीव यानी अर्जुन का धनुष चला सकता है। बता दें, फिल्म में यास्किन की भूमिका में कमल हासन नजर आए हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। नाग अश्विन की बात से साफ लग रहा है कि दूसरे पार्ट में दर्शकों को फिल्म इंडस्ट्री के दो मेगास्टार अमिताभ बच्चन और कमल हासन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

600 करोड़ के बजट से बनी कल्कि 2898 एडी

कल्कि 2898 एडी की फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए नाग अश्विन ने कहा कि हम बहुत ज्यादा खुश और शक्रगुजार हैं कि दर्शकों ने इस फिल्म को अपनाया है और उसे बार-बार देख रहे हैं। कल्कि 2898 एडी को 600 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म में दीपिका के किरदार को भी खूब पसंद किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: kalki 2898 एडी की मुकेश खन्ना ने की शक्तिमान से तुलना, बोले- मेरी फिल्म ज्यादा बेहतर और बड़ी होगी

#     

trending

View More