वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का टीज़र हुआ रिलीज़, फिल्म होगी इस दिन रिलीज़

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का टीज़र हुआ रिलीज़, फिल्म होगी इस दिन रिलीज़

1 month ago | 5 Views

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' जिसके रिलीज़ का इंतजार जोरो शोरो से हो रहा है, उसका आज टेस्टर कट  रिलीज़ हो गया है। टीज़रदेखकर मालूम हो गया है यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा होने वाली है और वरुण के फैंस उन्हें भारी भरकम एक्शन करते हुए देखने वाले हैं।फिल्म 25 दिसंबर 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, "अगर यह स्टार्ट है, तो सोचिये अंत कैसा होगा। बेबी जॉन ,अभीके लिए देखिये फिल्म का टेस्टर कट, फिल्म 25 दिसंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज़ होगी।


लगभग 2 मिनट के इस टेस्टर कट में आप वरुण को अलग अलग अवतार में देख सकते हैं। सिटाडेल : हनी  बन्नी के बाद , ऑडियंस वरुणको हार्डकोर एक्शन अवतार में देखने वाली है। वरुण एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, एक  पिता और एक गैंगस्टर एक्शन हीरो का किरदारनिभाते हुए फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म एटली की 2016 की हिट फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है।

बेबी जॉन में  वरुण धवन के साथ साथ कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ शामिल हैं, जो फिल्म में विलन  केरोल में नजर आएंगे । कैलीस द्वारा निर्देशित, बेबी जॉन, जियो स्टूडियोज, एटली और सिने1 स्टूडियोज का कोलैबोरेशन है । फिल्म कासंगीत एस थमन ने दिया है और फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है।

फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें: Worldwide BOC: लगातार गिर रहा कमाई का ग्राफ, फिर भी 'सिंघम अगेन' ने छुआ यह विशाल आंकड़ा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बेबी जॉन     # वरुण धवन    

trending

View More