‘भूल भुलैया 3’ का टीजर हुआ रिलीज, तीन गुना बढ़ी मंजुलिका की ताकत, रूह बाबा के नाक में करेगी दम

‘भूल भुलैया 3’ का टीजर हुआ रिलीज, तीन गुना बढ़ी मंजुलिका की ताकत, रूह बाबा के नाक में करेगी दम

2 months ago | 5 Views

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में मंजुलिका का किरदार निभाने वालीं विद्या बालन और रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन की झलक देखने को मिली है। वहीं मेकर्स ने माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के लुक को रिवील नहीं किया है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या लगा कहानी खत्म हो गई! रूह बाबा वर्सेस मंजुलिका…इस दिवाली।’ आइए जानते हैं कि लोगों को रूह बाबा और मंजुलिका के बीच होने वाली इस लड़ाई की पहली झलक कैसी लगी।

क्या बोल रही है पब्लिक?

लोगों को ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर पसंद आ रहा है। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘विद्या बालन ने भूल भुलैया-3 में कमाल की एक्टिंग की है। टीजर में छोटा-सा सीन दिखाया गया है, लेकिन मजेदार है। हमारी ओरिजिनल मंजुलिका वापस आ गई, वो भी तीन गुना शक्ति के साथ।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये ताे टीजर है, फिल्म तो अभी बाकी है। मजा आ गया।’ तीसरे ने लिखा, ‘माधुरी दीक्षित के नाम पर इतना सस्पेंस, एक झलक तो दिखा दो रे बाबा।’

यहां देखिए टीजर

बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यानी दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है।

ये भी पढ़ें: OTT पर रिलीज हुई श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म Stree 2, देखने के लिए करना होगा ये काम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More