Stree 2 vs Munjya: ‘मुंज्या’ या ‘स्त्री’? दोनों फिल्में देखने के बाद, लोग इसे बता रहे हैं बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म

Stree 2 vs Munjya: ‘मुंज्या’ या ‘स्त्री’? दोनों फिल्में देखने के बाद, लोग इसे बता रहे हैं बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म

3 months ago | 34 Views

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 13 दिनों में 407.86 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं अभय वर्मा और शर्वरी वाघ की फिल्म ‘मुंज्या’ ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। बता दें, जब से ‘मुंज्या’ ओटीटी पर रिलीज हुई है तब से लोग ‘मुंज्या’ की तुलना ‘स्त्री 2’ से कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वो क्या कह रहे हैं।

क्या बोल रही है जनता?

कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर अभय वर्मा और शर्वरी वाघ की फिल्म ‘मुंज्या’ को बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म बता रहे हैं। एक ने लिखा, ‘स्त्री-2 के मुकाबले ‘मुंज्या’ ज्यादा अच्छी फिल्म है। ‘मुंज्या’ ने ये साबित कर दिया है कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए फिल्म की कहानी को कॉम्प्लेक्स करने या उसमें बहुत सारे ट्विस्ट डालने की जरूरत नहीं है। जब ‘मुंज्या’ शुरू हुई तभी समझ आ गया था कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन फिर भी फिल्म ने अंत तक बांधे रखा।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुंज्या, स्त्री और भेड़िया से ज्यादा अच्छी फिल्म है। इसमें कॉमेडी से ज्यादा हॉरर पर फोकस किया गया है।’

‘मुंज्या’ का कुल कलेक्शन

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ‘स्त्री’ की तारीफ कर रहे हैं। बता दें, ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं ‘मुंज्या’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 101.6 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 125 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें: स्त्री-2 ने तोड़ा 'एवेंजर्स' और 'अवतार' का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 'दंगल' भी पिछड़ी

#     

trending

View More