स्त्री 2 का ट्रेलर आ रहा है सिर्फ दो दिनों में

स्त्री 2 का ट्रेलर आ रहा है सिर्फ दो दिनों में

5 months ago | 45 Views

स्त्री 2 के रिलीज़ का इंतजार सभी कर रहे हैं। आज श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर स्त्री 2 के सभी चाहने वालो को एक बड़ी खबर दी है किफिल्म का ट्रेलर दो दिन यानी की 18 जुलाई को रिलीज़ होने वाला हैं।

श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "एक  बड़ी खबर - ओ स्त्री सिर्फ दो दिन में आ रही है! #स्त्री2का ट्रेलर 2 दिन में! फिल्म  इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होगी” 

इसके बाद फिल्म से एक और पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आतंक जब चंदेरी पर छाया, तब सबको एक ही नारा याद आया, ओ स्त्री रक्षाकरना , स्त्री2 ट्रेलर होगा रिलीज़ सिर्फ 2 दिनों में। फिल्म  इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होगी  "

अगले पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, "काली ताकत से सबकी रक्षा करने वो आ रही है बस दो दिन में ,#स्त्री2 का ट्रेलर 2 दिन में! फिल्म  इस स्वतंत्रतादिवस, 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होगी "

स्त्री 2, अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।  स्त्री 2 2018 में आयी फिल्म स्त्री का सीक्वल है।  यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पाँचवीं फिल्म है। इसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेकबनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं।

यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: kalki 2898 ad: क्या अगले पार्ट में नजर आएगा कृष्ण का चेहरा? नाग अश्विन ने बताई छिपाने की वजह


# Stree 2     # Shraddha Kapoor    

trending

View More