स्त्री-2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, 38 घंटे में बिके इतने लाख टिकट्स

स्त्री-2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, 38 घंटे में बिके इतने लाख टिकट्स

4 months ago | 31 Views

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ के रिलीज होने में अब बस दो दिन का समय बचा है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग को शुरू हुए 38 घंटे ही हुए थे और फिल्म ने सलमान खान और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया। कौन-सी ब्लॉकबस्टर फिल्में? आइए बताते हैं।

तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप तीन नेशनल चेंस - पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में ‘स्त्री 2’ की लगभग 85,000 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं देशभर के सिनेमाघरों की बात करें तो 38 घंटे में 1.22 लाख से ज्यादा टिकट्स बिके हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की 'टाइगर 3' की 38 घंटों में 72,000 टिकट्स बिकी थीं, जबकि रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' की 65,000 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई थी। यानी ‘स्त्री 2’ ने शुरुआती 38 घंटों में ‘टाइगर-3’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इन शहरों में हो रही है सबसे ज्यादा बुकिंग

Sacnilk के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ की सबसे ज्यादा बुकिंग दिल्ली में हो रही है। अभी तक दिल्ली के सिनेमाघरों से फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 1.34 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं महाराष्ट्र से 1.33 करोड़, पश्चिम बंगाल से 60.09 लाख, उत्तर प्रदेश से 51.76 लाख और कर्नाटक से 32.09 लाख रुपये का कारोबार हुआ है। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है। वहां से 19.24 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है।

ये भी पढ़ें: एडवांस बुकिंग में बड़ा फेरबदल, अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ से आगे निकली जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, बिके इतने टिकट्स

#     

trending

View More