‘स्त्री 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली हिंदी फिल्म, कमाए इतने करोड़

‘स्त्री 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली हिंदी फिल्म, कमाए इतने करोड़

2 months ago | 30 Views

“वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है”… ‘स्त्री 2’ ने इस कहावत को बॉक्स ऑफिस पर सही साबित कर दिया है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दिलचस्प बात तो ये है कि ‘स्त्री 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली पहली हिंदी फिल्म है।

वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 604.22 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘स्त्री 2’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 713 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

39 दिनों में बनाया रिकॉर्ड

‘स्त्री 2’ ने ये रिकॉर्ड 39 दिनों में बनाया है। फिल्म ने पहले हफ्ते 307.80 करोड़, दूसरे हफ्ते 145.80 करोड़, तीसरे हफ्ते 72.83 करोड़, चौथे हफ्ते 37.75 करोड़, पांचवे हफ्ते 25.72 करोड़ और छठवे सप्ताहांत 14.32 करोड़ की कमाई कर कुल आंकड़ा 600 करोड़ रुपये के पार पहुंचाया है।

श्रद्धा ने किया सेलिब्रेट

श्रद्धा कपूर ने रविवार के दिन अपने दोस्तों के साथ ‘स्त्री 2’ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई को सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘जश्न का वातावरण, अपनी सबसे प्रेरणादायक और अद्भुत स्त्रियों के साथ - मेरी “मैजिक गर्ल्स”।' एक फोटो में श्रद्धा और उनकी फ्रेंड्स मैचिंग रेड आउटफिट्स पहने नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में श्रद्धा अपने दोस्तों के साथ केक काटती दिखाई दे रही हैं, जिस पर “रिकॉर्ड तोड़ स्त्री” लिखा हुआ है। यहां देखिए पोस्ट।

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office: 39 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'स्त्री' का आतंक, रविवार को छापे इतने करोड़

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More