Stree 2 Day 4 Advance Booking: स्त्री-2 फिर बनाएगी नए रिकॉर्ड? जानिए चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन
4 months ago | 29 Views
Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री-2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। सिर्फ दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। फिल्म का पहले पार्ट ऐसे मोड़ पर खत्म हुआ था कि फैंस इसके दूसरे पार्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी दमदार रही थी और नतीजे आए तो पता चला कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन अनुमानित आंकड़े से कहीं ऊपर चला गया।
कितना रहा अब तक का कलेक्शन?
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म का शनिवार तक का कलेक्शन 135 करोड़ 55 लाख रुपये हो गया है। पेड प्रिव्यू वाले दिन फिल्म ने 8 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। लेकिन शुक्रवार को जब मूवी रिलीज हुई तो इसका ओपनिंग डे कलेक्शन ही 51 करोड़ 80 लाख रुपये हो गया। फिल्म के बिजनेस में दूसरे दिन थोड़ी गिरावट आई लेकिन इसका कुल कलेक्शन 31 करोड़ 40 लाख रुपये रहा। तीसरे दिन बिजनेस में तकरीबन 40 प्रतिशत का उछाल आया और इसने 43 करोड़ 85 लाख रुपये कमाए।
कितना रहेगा चौथे दिन का बिजनेस?
फिल्म का शनिवार तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 135 करोड़ 55 लाख रुपये हो गया है। लेकिन अब सवाल यह है कि जब फिल्म का पहला इतवार आ रहा है तो इस दिन का इसका टोटल कलेक्शन कितना रहेगा? फिल्मों की कमाई का आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अभी तक 11 करोड़ 38 लाख रुपये की टिकटें बुक की जा चुकी हैं, लेकिन यह ग्राफ अभी और ऊपर जाएगा। यानि रविवार को फिल्म की कमाई 45 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है।
क्या फिर टूटेंगे कमाई के रिकॉर्ड?
लेकिन क्या श्रद्धा कपूर की फिल्म फिर एक बार उम्मीदों से ऊपर की कमाई करके सबको हैरान कर देगी? यह तो वक्त ही बताएगा। बता दें कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था। तब से लेकर अभी तक काफी वक्त गुजर चुका है और दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ी हैं, लेकिन बिजनेस साफ बता रहा है कि यह फिल्म फैंस की उम्मदों पर खरी उतरने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Day 3 : शनिवार को आया 'स्त्री 2' की कमाई में उछाल, क्या तोड़ेगी ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड?
#