Stree 2 Budget: भारी पड़ी राजकुमार राव की यह एक गलती, मेकर्स को ₹25 करोड़ तक बढ़ाना पड़ा बजट

Stree 2 Budget: भारी पड़ी राजकुमार राव की यह एक गलती, मेकर्स को ₹25 करोड़ तक बढ़ाना पड़ा बजट

3 months ago | 32 Views

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी ने भी अहम किरदार निभाया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे राजकुमार राव का स्क्रिप्ट में इंप्रोवाइजेशन करना उनकी गलती साबित हुआ। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब बताया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बजट को बढ़ने से रोका जा सकता था।

अभिषेक बोले इतिहास का सबसे महंगा इंप्रोवाइजेशन

राजकुमार राव का स्क्रिप्ट में एक छोटा सा बदलाव करना मेकर्स को 25 करोड़ रुपये की चपत लगा गया। अभिषेक बनर्जी ने फीवर एफएम के साथ बातचीत में कहा कि राजकुमार राव ने स्क्रिप्ट में इंप्रोवाइजेशन करते हुए रेमा का सुपरहिट गाना 'काम डाउन' अपने डायलॉग्स में जोड़ दिया था। खासतौर पर वो 'लो लो लो लो' वाला हिस्सा। यह बिना प्लान का इंप्रोवाइजेशन मेकर्स को इतना महंगा पड़ा कि उन्हें म्यूजिक राइट्स के लिए 25 करोड़ रुपये चुकाने पड़े। हंसते हुए अभिषेक बनर्जी ने इसे 'इतिहास का सबसे महंगा इंप्रोवाइजेशन' कहा।

आसान नहीं पहले पार्ट की सक्सेस को आगे ले जाना

अभिषेक बनर्जी ने फिल्म की सक्सेस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्त्री के पहले पार्ट की लीगेसी को आगे लेकर जाना इतना आसान नहीं है। एक्टर ने कहा कि यह उनके सामने एक बड़ी चुनौती थी। एक्टर ने कहा कि यूं तो उन्हें भी यह लग रहा था कि यह फिल्म हिट होगी, लेकिन जिस तरह से इसे एकतरफा सक्सेस मिल रही है वो वाकई में किसी के भी अनुमान के बाहर थी। फिल्म ने पहले ही वीकेंड में अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में कदम रख दिया था और तभी से यह लगातार मेकर्स के लिए नोट छाप रही है।

क्या है श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म स्त्री 2 की कहानी?

फिल्म की कहानी 'चंदेरी' नाम के गांव की है जहां एक ऐसे भूत से लोग परेशान हैं जो ऐसी लड़कियों को उठा ले जाता है जो नए ख्यालों की हैं और पाबंदियों के परे अपने हिसाब से जिंदगी जीना पसंद करती हैं। गांव का एक छोटा सा दर्जी (राजकुमार राव) अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इस मुश्किल से निपटने का फैसला करते हैं। फिर किस तरह वो इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं और इस बीच उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसी सवाल का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office: स्त्री 2 की कमाई में 37% की गिरावट, बावजूद इसके यहां पहुंचा कुल आंकड़ा

#     

trending

View More