Stree 2 Box Office: जारी है 'सिरकटा' का कहर, 29 दिनों बाद भी तेज है रफ्तार, गुरुवार को कमाए इतने करोड़

Stree 2 Box Office: जारी है 'सिरकटा' का कहर, 29 दिनों बाद भी तेज है रफ्तार, गुरुवार को कमाए इतने करोड़

3 months ago | 40 Views

Stree 2 Box Office Collection Day 29: 'स्त्री 2' को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है, लेकिन इसकी रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रिलीज के 29 दिनों बाद भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए है और करोड़ों में कमा रही है। निर्देशक अमर कौशिक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी 'स्त्री 2' का कोई जोड़ नहीं है। फिल्म ने अपने कलेक्शन से कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इस फिल्म में राजकुमार ही नहीं, बल्कि पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की एक्टिंग ने भी खूब कमाल दिखाया है। ऐसे में अब दर्शकों को 'स्त्री 2' के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। आज 'स्त्री 2' को रिलीज हुए 29 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब फिल्म के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं 'स्त्री 2' का अब तक का टोटल कलेक्शन...

अभी भी करोड़ों कमा रही है 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने डे वन से ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया था। ओपनिंग डे पर 'स्त्री 2' ने जहां 51.8 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। वहीं अब्राहम की 'वेद' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए लाखों कमा पाना भी मुश्किल रहा। राजकुमार और श्रद्धा की 'स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसने 'बाहुबली 2', 'पठान', 'टाइगर जिंदा है' और 'गदर 2' जैसी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है। ऐसे में अब फिल्म के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने 29वें दिन 3.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 536.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।

डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0 डे - 8.5 करोड़

1 डे- 51.8 करोड़

2 डे- 31.4 करोड़

3 डे- 43.85 करोड़

4 डे- 55.9 करोड़

5 डे- 38.1 करोड़

6 डे- 25.8 करोड़

7 डे- 19 करोड़

8 डे- 16.8 करोड़

9 डे- 17.5 करोड़

10 डे- 33 करोड़

11 डे- 42.4 करोड़

12 डे- 18.5 करोड़

13 डे- 11.75 करोड़

14 डे- 9.75 करोड़

15 डे- 8.5 करोड़

16 डे- 8.5 करोड़

17 डे- 16.5 करोड़

18 डे- 22 करोड़

19 डे- 6.75 करोड़

20 डे- 5.5 करोड़

21 डे- 5.6 करोड़

22 डे- 5.35 करोड़

23 डे- 4.5 करोड़

24 डे- 8.5 करोड़

25 डे- 11 करोड़

26 डे- 3.25 करोड़

27 डे- 3.1 करोड़

28 डे- 3.00 करोड़

29 डे- 2.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 539.35 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer : सुहागरात की सीडी चोरी होने से हुआ हंगामा, लेकिन ट्रेलर देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More