Stree 2 Box Office: रविवार को बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी 'स्त्री 2', एक महीने की कमाई उड़ा देगी होश

Stree 2 Box Office: रविवार को बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी 'स्त्री 2', एक महीने की कमाई उड़ा देगी होश

1 month ago | 20 Views

Stree 2 Box Office Collection Day 32: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने ठान लिया है कि वो बॉक्स ऑफिस पर अपना डर बनाए रखेगी। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' की रफ्तार को रोक पाना बेहद मुश्किल है। 'स्त्री 2' ने 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। इस फिल्म को रिलीज हुए आज 32 दिन हो गए हैं। ऐसे में इसकी रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि ये आने वाले कुछ दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। इस फिल्म ने वीकेंड पर फिर से अपनी रफ्तार पकड़ी है। इसी बीच अब 'स्त्री 2' के रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं 'स्त्री 2' का अब तक का टोटल कलेक्शन...

550 करोड़ के पार हुई 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' जहां हर दिन बंपर कमाई कर मालामाल हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की 'वेद' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' इसके साथ क्लैश का नुक्सान उठा रही हैं। इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। वहीं, अगर 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो ये फिल्म हर वीकेंड जबरदस्त उछाल मारती है। मूवी में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की कॉमेडी ने जबरदस्त तड़का लगाया है। ओपनिंग डे पर 'स्त्री 2' ने जहां 51.8 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। वहीं, शनिवार को इसने 5.4 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अब फिल्म के रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने 32वें दिन 7.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 555.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।

डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0 डे - 8.5 करोड़

1 डे- 51.8 करोड़

2 डे- 31.4 करोड़

3 डे- 43.85 करोड़

4 डे- 55.9 करोड़

5 डे- 38.1 करोड़

6 डे- 25.8 करोड़

7 डे- 19 करोड़

8 डे- 16.8 करोड़

9 डे- 17.5 करोड़

10 डे- 33 करोड़

11 डे- 42.4 करोड़

12 डे- 18.5 करोड़

13 डे- 11.75 करोड़

14 डे- 9.75 करोड़

15 डे- 8.5 करोड़

16 डे- 8.5 करोड़

17 डे- 16.5 करोड़

18 डे- 22 करोड़

19 डे- 6.75 करोड़

20 डे- 5.5 करोड़

21 डे- 5.6 करोड़

22 डे- 5.35 करोड़

23 डे- 4.5 करोड़

24 डे- 8.5 करोड़

25 डे- 11 करोड़

26 डे- 3.25 करोड़

27 डे- 3.1 करोड़

28 डे- 3.00 करोड़

29 डे- 2.75 करोड़

30 डे- 3.35 करोड़

31 डे- 5.4 करोड़

32 डे-7.00 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 555.10 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: OTT Release: एक या दो नहीं, इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं 7 फिल्में और सीरीज, मिलेगा कॉमेडी का भरपूर डोज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More