Stree 2 Box Office: स्त्री-2 ने किया मेकर्स को मालामाल, लागत का 9 गुना पैसा कमा चुकी है फिल्म
4 months ago | 37 Views
Stree 2 Worldwide Box Office Collection: अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री-2' की कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ के करीब जा पहुंचा है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। पेड प्रिव्यू शोज के जरिए ही इसने 8 करोड़ 50 लाख रुपये कमा लिए थे और फिर ओपनिंग वाले दिन ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा 51 करोड़ 80 लाख रुपये पहुंच गया। फिल्म का पहले ही वीकेंड का कलेक्शन 250 करोड़ के करीब हो गया था।
राजकुमार-श्रद्धा की फिल्म का कुल बिजनेस
सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 191 करोड़ 45 लाख रुपये कमाए थे। यह आंकड़ा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि फिल्म को बनाने में सिर्फ 50 करोड़ रुपये की लागत आई थी। यानि पहले वीकेंड में ही इसने मेकर्स को मालामाल कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि फिल्म का अभी तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हो चुका है और पहले हफ्ते में फिल्म ने कितने करोड़ कमाए। तो फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 291 करोड़ 65 लाख रुपये रहा।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन?
सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो स्त्री 2 का अभी तक का कुल कलेक्शन 313 करोड़ 16 लाख रुपये हो चुका है। बीते शुक्रवार को दिनेश विजान प्रोडक्शन की इस फिल्म ने 17 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे और अभी तक उपलब्ध डाटा के मुताबिक शविवार को फिल्म के लिए 5 करोड़ के करीब की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। क्योंकि फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, ऐसे में कहा जा सकता है कि अभी यह अगले दो हफ्तों तक तो सिनेमाघरों में जरूर टिकी रहेगी।
कितना रहा स्त्री 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो 9वें दिन तक स्त्री 2 ने 70 करोड़ के लगभग कलेक्शन कर लिया था और 10वें दिन तक यह फिल्म 450 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि साल 2018 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था जिसे बेशुमार प्यार मिला, इसके बाद से ही दर्शक इसके पार्ट-2 का इंतजार कर रहे थे। मेकर्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट देरी से लाए लेकिन यह फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा।
ये भी पढ़ें: OTT पर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी ‘कल्कि 2898 एडी’, लोग बोले- अरशद वारसी ने जो कहा वो…
#