Stree 2 Box Office: 500 करोड़ के पार हुई 'स्त्री 2', सिर्फ 22वें दिन ही कर डाली इतने करोड़ की कमाई

Stree 2 Box Office: 500 करोड़ के पार हुई 'स्त्री 2', सिर्फ 22वें दिन ही कर डाली इतने करोड़ की कमाई

3 months ago | 35 Views

Stree 2 Box Office Collection Prediction Day 22: अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म में एक बार फिर से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जबरदस्त एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए आज 22 दिन हो गए हैं, लेकिन दर्शकों के सिर से 'स्त्री 2' का खुमार है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। पंकज कपूर, अपारशक्ति खुराना की कॉमेडी ने भी 'स्त्री 2' में खूब तड़का लगाया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और आज इसे रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब फिल्म के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। 'स्त्री 2' का टोटल कलेक्शन जानकार आप भी खुशी से उछल जाएंगे।

500 करोड़ के पार पहुंची 'स्त्री 2'

'स्त्री 2' के साथ जॉन अब्राहम की 'वेद' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' भी सेम डे रिलीज हुई थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। आप ये भी कह सकते हैं कि 'स्त्री 2' ने इन दोनों फिल्मों का खेल बिगाड़ दिया है। 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब फिल्म के 22वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने गुरुवार को 5.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 502.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।

डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0 डे - 8.5 करोड़

1 डे- 51.8 करोड़

2 डे- 31.4 करोड़

3 डे- 43.85 करोड़

4 डे- 55.9 करोड़

5 डे- 38.1 करोड़

6 डे- 25.8 करोड़

7 डे- 19 करोड़

8 डे- 16.8 करोड़

9 डे- 17.5 करोड़

10 डे- 33 करोड़

11 डे- 42.4 करोड़

12 डे- 18.5 करोड़

13 डे- 11.75 करोड़

14 डे- 9.75 करोड़

15 डे- 8.5 करोड़

16 डे- 8.5 करोड़

17 डे- 16.5 करोड़

18 डे- 22 करोड़

19 डे- 6.75 करोड़

20 डे- 5.5 करोड़

21 डे- 5.6 करोड़

22 डे- 5.00 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 502.90 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: सेक्टर 36 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

#     

trending

View More