Stree 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर फिर बरसा 'स्त्री 2' का कहर, वीकेंड में बढ़ा कलेक्शन! जानें कितना कमा चुकी
3 months ago | 33 Views
Stree 2 Box Office Collection Prediction Day 17: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' के सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तूफान ला दिया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की थी। इसने कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तक को ब्रेक कर दिया है। आज 'स्त्री 2' को रिलीज हुए आधा महीना यानी 17 हो गए हैं। ऐसे में अब फिल्म के शुक्रवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। अब ये फिल्म बस कुछ ही कमद दूर है पांच सौ करोड़ से। आइए जानते हैं टोटल कलेक्शन का हाल?
वीकेंड में फिर आया बॉक्स ऑफिस पर उछाल
'स्त्री 2' में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म का रिलीज के साथ ही दो बड़ी फिल्मों जॉन अब्राहम की 'वेद' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' से सामना हुआ था। लेकिन 'स्त्री 2' की आंधी में ये दोनों ही फिल्में खुद को बचा नहीं पाईं। बता दें कि 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब फिल्म के शनिवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने 16वें दिन खबर लिखने तक 8.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 449.57 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।
डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
0 डे - 8.5 करोड़
1 डे- 51.8 करोड़
2 डे- 31.4 करोड़
3 डे- 43.85 करोड़
4 डे- 55.9 करोड़
5 डे- 38.1 करोड़
6 डे- 25.8 करोड़
7 डे- 19 करोड़
8 डे- 16.8 करोड़
9 डे- 17.5 करोड़
10 डे- 33 करोड़
11 डे- 42.4 करोड़
12 डे- 18.5 करोड़
13 डे- 11.75 करोड़
14 डे- 9.75 करोड़
15 डे- 8.5 करोड़
16 डे- 8.5 करोड़
17 डे- 8.02 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 449.57 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 नहीं कंगना की फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार, इस लिस्ट में टॉप पर इमरजेंसी का नाम #