Stree 2 Box Office Prediction: स्त्री 2 के हर घंटे बिके इतने हजार टिकट्स, पहले ही वीकेंड लगेगी सेंचुरी?
4 months ago | 27 Views
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को पहले दिन शानदार प्रतिक्रिया मिली है। स्त्री 2 साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। पहले दिन ही इस फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। आज यानी 16 अगस्त की बात करें तो फिल्म के टिकट्स तेजी से बिक रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म वीकेंड पर ही सेंचुरी लगा सकती है।
हर घंटे बिके कितने टिकट?
कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के टिकट्स आज यानी 16 अगस्त को भी तेजी से बिक रहे हैं। 15 अगस्त को बुक माय शो के ट्रेंड के हिसाब से, दोपहर तक हर घंटे पर लगभग 69.7 हजार टिकट्स बिके हैं।
वहीं, ट्रेंड के मुताबिक, शाम को हर घंटे पर 45 हजार टिकट्स बेचे गए। शाम को साढ़े सात बजेतक फिल्म के हर घंटे पर 31.2 हजार टिकट्स बिके थे। जिस तरह से स्त्री 2 की टिकट्स बिक रही हैं, उससे कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले ही वीकेंड पर 100 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है।
लॉन्ग वीकेंड का मिलेगा फायदा
अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म स्त्री 2 स्वतंत्रता दिवस के यानी गुरुवार को रिलीज हुई। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोग वीकेंड के चलते इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जा सकते हैं। वहीं, सोमवार को भी देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाना है। इस दिन भी लोगों की छुट्टी रहेगी। साफ है कि गुरुवार से सोमवार के इस लॉन्ग वीकेंड का फिल्म को फायदा जरूर पहुंचेगा।
अगर फिल्म के रिव्यू की बात करें तो सोशल मीडिया पर हर कोई इस फिल्म की तारीफ करता नजर आ रहा है। अभिषेक बनर्जी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों का एक साथ शानदार एक्टिंग करना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। साल 2018 में स्त्री रिलीजल हुई थी। स्त्री 2 उसी फिल्म का सीक्वल है।
ये भी पढ़ें: Stree 2 Advance Booking: दूसरे दिन अडवांस बुकिंग को झटका, देखें IMDb पर लोगों ने कितनी दी रेटिंग
#