Stree 2 Box Office Prediction: पहले ही दिन होगी छप्पर फाड़ कमाई, 'स्त्री-2' रेस में 'वेदा' और 'खेल खेल में' से बहुत आगे

Stree 2 Box Office Prediction: पहले ही दिन होगी छप्पर फाड़ कमाई, 'स्त्री-2' रेस में 'वेदा' और 'खेल खेल में' से बहुत आगे

1 month ago | 13 Views

Stree 2 Day 1 Collection Prediction: सिनेमाघरों में 15 अगस्त को एक दो नहीं बल्कि कुल तीन फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री-2' की सीधी टक्कर होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' के साथ। कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क के मुताबिक अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की होड़ में श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री-2' बाजी मारती नजर आ रही है। लेकिन रिलीज वाले दिन जब एक बार मेकर्स फिल्म को पब्लिक के सुपुर्द कर देंगे, उसके बाद भी कई बार गेम बदल जाता है।

एडवांस बुकिंग के मामले में सब पर भारी

रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 2D वर्जन में रिलीज हो रही स्त्री-2 की रिलीज वाले दिन के लिए अभी तक की कुल एडवांस बुकिंग 11 करोड़ 90 लाख रुपये हो चुकी है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' की अभी तक कुल 14 हजार 456 टिकटें बुक की जा चुकी हैं, यानि फिल्म का एडवांस बुकिंग के जरिए कुल कलेक्शन 53 लाख 55 हजार रुपये हो चुका है। वहीं जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' भी लगभग अक्षय की फिल्म के बराबर ही चल रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से अभी तक की कुल कमाई 55 लाख 47 हजार रुपये हो चुकी है।

फिल्म के बारे में क्या कह रहे ट्रेड विशेषज्ञ?

ट्रेड विशेषज्ञ गिरीश जौहर ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म के बारे में कहा, "एडवांस बुकिंग के मामले में इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने शुरुआत पहले की थी ताकि बाकी दो फिल्मों को जगह ही ना मिल सके। वो 14 अगस्त की रात को पेड प्रिव्यू शोज शुरू कर रहे हैं जो ना सिर्फ इसे लेकर बन रहे बज का फायदा उठाएगा बल्कि मेकर्स का कॉन्फिडेंस भी दिखाता है। वो अपनी फिल्म की रिलीज के लिए हर पॉसिबल ऑप्शन आजमाना चाहते हैं।"

कितना रहेगा स्त्री-2 का फर्स्ट डे कलेक्शन

गिरीश जौहर को यकीन है कि स्त्री-2 को एक अच्छी शुरुआत मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म के बारे में कहा, "इस फिल्म के पास बाकियों की तुलना में कई सारे एडवांटेज हैं। इसकी अपनी फ्रैंचाइस वैल्यू है और वो भी उस जॉनर में जिसे सभी एन्जॉय करते हैं। ट्रेलर ने फिल्म को लेकर बज और भी बढ़ा दिया है। इसके म्यूजिक को भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगर यह लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती है तो इसकी ओपनिंग डे की कमाई 20 से 25 करोड़ रुपये के बीच रहेगी। यह आंकड़ा इसके ऊपर भी जा सकता है। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर पहले दिन यह 30 करोड़ भी कमा ले।"

ये भी पढ़ें: सेक्टर 36 का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ

#     

trending

View More