Stree 2 Box Office Collection: दो हफ्तों से टस से मस नहीं हुई 'स्त्री 2', 16 दिनों में कमाए इतने करोड़
3 months ago | 27 Views
Stree 2 Box Office Collection Prediction Day 16: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। 15 अगस्त के रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की थी। इसने कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तक को ब्रेक कर दिया है। आज 'स्त्री 2' को रिलीज हुए आधा महीना यानी 16 हो गए हैं। ऐसे में अब फिल्म के शुक्रवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कमा डाला।
सामने आए शुक्रवार के शुरुआती आंकड़े
'स्त्री 2' में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने फिर से धमाल मचा दिया है। इसके पहले भाग बाद अब दर्शकों को इसका दूसरा पार्ट यानी 'स्त्री 2' भी खूब एंटरटेन कर रही है। 'स्त्री 2' भी हर दिन जमकर कमा रही है। हालांकि, 'स्त्री 2' की आंधी के आगे जॉन अब्राहम की 'वेद' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' खुद को बचा नहीं पाई। 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके ओपनिंग डे कलेक्शन ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे कर दिया। ऐसे में अब फिल्म के शुक्रवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने 16वें दिन खबर लिखने तक 2.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 435.66 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।
डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
0 डे - 8.5 करोड़
1 डे- 51.8 करोड़
2 डे- 31.4 करोड़
3 डे- 43.85 करोड़
4 डे- 55.9 करोड़
5 डे- 38.1 करोड़
6 डे- 25.8 करोड़
7 डे- 19 करोड़
8 डे- 16.8 करोड़
9 डे- 17.5 करोड़
10 डे- 33 करोड़
11 डे- 42.4 करोड़
12 डे- 18.5 करोड़
13 डे- 11.75 करोड़
14 डे- 9.75 करोड़
15 डे- 8.5 करोड़
16 डे- 2.61 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 435.66 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? महाफ्लॉप फिल्म, बजट 300 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कमाई सिर्फ 90.55 करोड़ रुपये
#