Stree 2 Box Office Collection: थमने का नाम नहीं ले रही है 'स्त्री 2', 15 दिनों में पहुंची 500 करोड़ के करीब

Stree 2 Box Office Collection: थमने का नाम नहीं ले रही है 'स्त्री 2', 15 दिनों में पहुंची 500 करोड़ के करीब

3 months ago | 28 Views

Stree 2 Box Office Collection Prediction Day 15: अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' का इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है। इस फिल्म की आंधी में बाकी सभी फिल्में डूबती नजर आ रही हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' हर दिन बेहतर कमाई कर रही है। अमर कौशिक की इस फिल्म ने 15 अगस्त थिएटर्स में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने न सिर्फ ओपनिंग डे पर बल्कि उसके बाद भी हर दिन बम्पर कमाई कर रही है। 'स्त्री 2' को रिलीज हुए आज 15 दिन हो गए हैं। इसी बीच अब इस हॉरर फिल्म के गुरुवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म 500 करोड़ तक पहुंचे में कितनी दूर है।

500 करोड़ से अब इतने कदम दूर है 'स्त्री 2'

'स्त्री' के बाद राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है।  'स्त्री 2' भी हर दिन जमकर कमा रही है। मूवी के गाने भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, 'स्त्री 2' की आंधी के आगे  जॉन अब्राहम की 'वेद' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' खुद को बचा नहीं पाई। इन फिल्मों के लिए इस वक्त लाखों कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके ओपनिंग डे कलेक्शन ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे कर दिया। ऐसे में अब फिल्म के गुरुवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'स्त्री 2' ने 15वें दिन खबर लिखने तक 1.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 425.88 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी। 'स्त्री 2' अब बस कुछ ही कदम दूर है 500 करोड़ का आंकड़ा छूने में।

डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0 डे -  8.5 करोड़

1 डे- 51.8 करोड़

2 डे- 31.4 करोड़  

3 डे- 43.85 करोड़

4 डे- 55.9 करोड़

5 डे- 38.1 करोड़

6 डे- 25.8 करोड़

7 डे- 19 करोड़

8 डे- 16.8 करोड़

9 डे- 17.5 करोड़

10 डे- 33 करोड़

11 डे- 42.4 करोड़

12 डे- 18.5 करोड़

13 डे- 11.75 करोड़

14 डे- 9.75 करोड़

15 डे- 1.33 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 425.88 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: एक या दो नहीं, 30 अगस्त के दिन ये 13 फिल्में करेंगी सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन

#     

trending

View More