Stree 2 Box Office Collection: सिर्फ 2 दिन में कमाई ₹100 करोड़ के पार, स्त्री-2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया विध्वंस

Stree 2 Box Office Collection: सिर्फ 2 दिन में कमाई ₹100 करोड़ के पार, स्त्री-2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया विध्वंस

4 months ago | 33 Views

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के बाद सिर्फ 2 दिनों के अंदर कमाई का ग्राफ 100 करोड़ का आंकड़ा छू चुका है। दिनेश विजान प्रोडक्शन की इस मोस्ट अवेटेड मूवी का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन का कलेक्शन 51 करोड़ 80 लाख रुपये रहा था और शुक्रवार को इसने तकरीबन 30 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई की। क्योंकि पेड प्रीव्यू शोज के जरिए भी फिल्म 8.5 करोड़ कमा चुकी थी, इस तरह विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का गणित जोड़कर फिल्म का कुल कलेक्शन रिकॉर्ड ब्रेकिंग हो चुका है।

कितने करोड़ की लागत में बनी है यह फिल्म?

हॉरर कॉमेडी फिल्म ने यह करिश्मा तब किया है जब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' भी डटी हुई हैं। फिल्म का पहला पार्ट जहां 20 से 25 करोड़ रुपये की लागत में बन गया था। वहीं दूसरे पार्ट को बनाने में 30 से 40 करोड़ के करीब लागत आई है। कमाई की बात करें तो पहली फिल्म से मेकर्स ने 180 करोड़ रुपये छापे, अब देखना यह होगा कि स्त्री-2 का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहता है। फिलहाल आगाज तो दमदार रहा है यह साफ है।

स्त्री-2 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले ही दिन इसने 80 करोड़ रुपये की कमाई करके साफ कर दिया था कि श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म इतिहास रचने वाली है। दूसरे दिन का फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से भी ऊपर निकल गया। सिर्फ 2 दिनों में 100 करोड़ की कमाई बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में बस इमैजिन ही कर पाती हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहला वीकेंड खत्म होने तक बहुत आराम से 200 करोड़ से ऊपर निकल जाएगी।

स्त्री-2 फिल्म को मिलेगा इन चीजों का फायदा

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेड विशेषज्ञ गिरीश जौहर ने बताया था कि फिल्म का पिछला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म हुई थी कि दर्शकों को अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा मूवी को 15 अगस्त की वजह से लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर और गाने बज बनाने में जबरदस्त रोल प्ले करते दिखाई पड़े हैं। इस तरह फिल्म की हर तरह से बल्ले-बल्ले होती साफ दिखाई पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहेगा ‘स्त्री 2’ का दूसरा दिन, सामने आए शुरुआती आंकड़े

#     

trending

View More