Stree 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहेगा ‘स्त्री 2’ का दूसरा दिन, सामने आए शुरुआती आंकड़े

Stree 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहेगा ‘स्त्री 2’ का दूसरा दिन, सामने आए शुरुआती आंकड़े

4 months ago | 35 Views

स्त्री 2’ चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पहले ही दिन ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये साल 2024 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, इसने ‘स्त्री 1’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां ‘स्त्री 1’ ने पहले दिन 6.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आइए अब आपको इसके दूसरे दिन का हाल बताते हैं।

दूसरे दिन का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक 8.42 करोड़ रुपये की कमाई की है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार खत्म होते तक इस आंकड़े में इजाफा होगा। इसके साथ ही फिल्म को लॉन्ग वीकेंड (शनिवार, रविवार और सोमवार) का भी फायदा मिलेगा।

वीकेंड बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन

लोगों के रिएक्शन्स और ‘स्त्री 2’ की पहले दिन की कमाई देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट यह अनुमान लगा रहे हैं कि ‘स्त्री 2’ वीकेंड के खत्म होने तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। अब ऐसा होता है या नहीं ये तो सोमवार के दिन ही पता चलेगा।

फिल्म में इन सितारों ने किया है कैमियो

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने मेन रोल प्ले किया है। वहीं अक्षय कुमार और वरुण धवन ने कैमियो किया है। ‘स्त्री 2’ देखने वाले लोगों का कहना है कि ‘स्त्री 3’ में अक्षय कुमार के किरदार की कहानी दिखाई जाएगी क्योंकि मेकर्स ने पोस्ट क्रेडिट में इसका बहुत बड़ा हिंट दिया है।

ये भी पढ़ें: Stree 2 Advance Booking: दूसरे दिन अडवांस बुकिंग को झटका, देखें IMDb पर लोगों ने कितनी दी रेटिंग

#     

trending

View More