Stree 2 Box Office: स्त्री 2 की कमाई में 37% की गिरावट, बावजूद इसके यहां पहुंचा कुल आंकड़ा

Stree 2 Box Office: स्त्री 2 की कमाई में 37% की गिरावट, बावजूद इसके यहां पहुंचा कुल आंकड़ा

3 months ago | 30 Views

हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री-2 रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े चली जा रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ही 51 करोड़ 80 लाख रुपये रहा था। जो कि बताता है कि फैंस इस फिल्म का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने 291 करोड़ 65 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया था। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म 580 करोड़ से ज्यादा की कमाई अभी तक कर चुकी है।

स्त्री 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात करें दूसरे हफ्ते के कलेक्शन को लेकर तो बीते शनिवार को स्त्री 2 का कलेक्शन 33 करोड़ रुपये रहा था। रविवार के इस फिल्म ने 42 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए। सोमवार को कमाई में गिरावट के बावजूद अमर कौशिक डायरेक्टेड यह फिल्म 18 करोड़ 50 लाख रुपये कमा गई। अब मंगलवार को फिल्म की कमाई में फिर से 37.84% की गिरावट आई है और इसका अनुमानित कलेक्शन 11 करोड़ 50 लाख रुपये रहा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 415 करोड़ रुपये के लगभग हो गया है।

स्त्री यूनिवर्स की अगली फिल्म कौन सी?

दिनेश विजान प्रोडक्शन की इस फिल्म में अब मेकर्स स्त्री यूनिवर्स को 'मुंज्या' और 'भेड़िया' के साथ कनेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी लगातार ज्यादा दिलचस्प और इंगेजिंग होती जा रही है। मुंज्या के बाद अब स्त्री-2 में भी मेकर्स ने भेड़िया के किरदार को लाया है। फिल्म के आफ्टर क्रेडिट सीन्स में भी इस बात का हिंट दिया गया है कि दिनेश विजान की अगली फिल्म भेड़िया-2 ही होगी। मालूम हो कि भेड़िया में वरुण धवन लीड रोल प्ले करते हैं और यह भी दिनेश विजान के तरकश का ऐसा तीर है जो बिलकुल निशाने पर लगा था।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत से एक्टर करते हैं ऐसी डिमांड, बोलीं- मुझे कर्मों का फल मिल रहा है

#     

trending

View More