Stree 2 Advance Booking: दूसरे दिन अडवांस बुकिंग को झटका, देखें IMDb पर लोगों ने कितनी दी रेटिंग

Stree 2 Advance Booking: दूसरे दिन अडवांस बुकिंग को झटका, देखें IMDb पर लोगों ने कितनी दी रेटिंग

3 months ago | 29 Views

स्त्री 2 मूवी की ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कमाई उम्मीद से ज्यादा रही। फिल्म के रिव्यूज बढ़िया हैं और जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है। मूवी के पहले पार्ट का हिंदी नेट कलेक्शन 129.83 रुपये के करीब था। लोगों को फिल्म काफी पसंद आई थी और लोग इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ टूट पड़ी। आईएमडीबी पर रिलीज के दूसरे दिन इसकी रेटिंग 8.2 दिखाई दे रही है। वहीं फुटफॉल भी 20 लाख के ऊपर था।

50 परसेंट से ज्यादा लोगों ने दी 10 रेटिंग

लंबे समय के इंतजार के बाद स्त्री फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है और पहले दिन ही फिल्म को फैन्स का जबरदस्त प्यार मिला। आईएमडीबी पर 4.5 हजार दर्शकों ने स्त्री2 को रेट किया है। इसमें 52.5 फीसदी यानी 2.3 हजार लोगों ने इसे 10 रेटिंग दी है। 31.2 परसेंट लोगों ने मूवी को 9 रेटिंग दी है। 8.6 फीसदी लोगों ने मूवी को 8 रेट किया है। 1 रेटिंग देने वालों की संख्या काफी कम यानी सिर्फ 1.1परसेंट यानी 51 ही है।

23 लाख से ज्यादा फुटफॉल

स्त्री 2 ने ओपनिंद डे पर भारत में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। सिनेमाघर हाउसफुल रहे। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का फुटफॉल 23.31 लाख था यानी इतने लोग यह फिल्म देखने थिएटर्स आए।
घट गई अडवांस बुकिंग

अडवांस बुकिंग की बात करें तो दूसरे दिन स्त्री 2 के टिकट पहले दिन की अपेक्षा में काफी कम बिके। कोईमोई.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अडवांस 8 करोड़ रुपये के टिकट्स की अडवांस बुकिंग हुई थी, यह ओपनिंग डे के मुकाबले 65.75 फीसदी ड्रॉप है। इसकी एक वजह यह हो सकती है कि 15 अगस्त छुट्टी का दिन था और 16 वर्किंग डे है। पहले वीकेंड की रिपोर्ट बदल सकती है क्योंकि सैटर्डे, संडे और मंडे तीनों छुट्टी के दिन हैं।

ये भी पढ़ें: Box Office Report: ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर आतंक, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़


#     

trending

View More