Srikanth Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों कमा रही है 'श्रीकांत', जानें- अब तक का टोटल कलेक्शन

Srikanth Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों कमा रही है 'श्रीकांत', जानें- अब तक का टोटल कलेक्शन

1 month ago | 17 Views

Srikanth Box Office Collection Day 7: निर्देशक तुषार हसनंदानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'श्रीकांत' को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं। 10 मई को सिनेमाघरों में दस्त की थी। 'श्रीकांत' में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में राजकुमार की एक्टिंग की सभी खूब तारीफ कर रहे हैं। 'श्रीकांत' को दर्शकों और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई में अच्छा देखने को मिला। ऐसे में अब 'श्रीकांत' के गुरुवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। आइए  जानते हैं कि अभी तक राजकुमार की मूवी ने कितना नोट छापा है?

एक हफ्ते में कैसा रहा 'श्रीकांत' का बिजनेस

राजकुमार राव की मूवी 'श्रीकांत' इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जो जन्म से नेत्रहीन हैं। श्रीकांत की आंखों की रोशनी न होने पाने से उन्हें अपने कई बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। 'श्रीकांत' में यही दिखाया गया है कि कैसे उसने अपने जीवन की मुश्किलों को ही अपनी ताकत बनाकर आज ऊंचाइयों को छुआ है।  मूवी में राजकुमार के साथ ज्योतिका की की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। इस इंस्पायरिंग मूवी ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, अब इसके सातवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने गुरुवार को अभी तक 1.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 17.90 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।  

डे वाइज देखें 'श्रीकांत' का कलेक्शन

डे 1- 2.25 करोड़ रुपये

डे 2- 4.2 करोड़ रुपये

डे-3- 5.25 करोड़ रुपये

डे 4- 1.65 करोड़ रुपये

डे 5- 1.6 करोड़ रुपये

डे 6- 1.5 करोड़ रुपये

डे 7- 1.45 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

कुल कमाई- 17.90 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: ishq vishk rebound teaser: पुरानी 'इश्क-विश्क' के गानों के साथ मॉडर्न लव का तड़का, क्या आपने देखा फिल्म का टीजर?

trending

View More