सोहम शाह जल्द ही तुम्बाड़ 2 बनायेगे

सोहम शाह जल्द ही तुम्बाड़ 2 बनायेगे

3 months ago | 30 Views

सिनेमा की क्लासिक कल्ट मूवीज में गिनी जाने वाली तुम्बाड़ एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दोबारा रिलीज की अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म कोलेकर बज बना हुआ था। अब फिल्म के सीक्वल पर भी मुहर लग गई है।

जी हां, दर्शकों के बीच दहशत फैलाने वाली फिल्म तुम्बाड़ का सीक्वल आ रहा है। फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो ने दर्शकों के अंदर डर पैदा कर दियाहै। राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी तुम्बाड़ नॉन-बिग स्टार्स से सजी फिल्म है। इस फिल्म में सोहम शाह, रुद्रा सोनी, मोहम्मद समद, ज्योती माल्शे,हर्ष के, कैमरून एंडरसन और दीपक दामले ने अहम भूमिका निभाई है।

साल 2018 में राही अनिल तुम्बाड़ लेकर आए थे। फिल्म की कहानी और सीन्स इतने दमदार थे कि इसने दर्शकों के दिल और दिमाग पर अमिट छापछोड़ दी थी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट आज भी कम नहीं हुआ है। इसी वजह से सिनेमाघरों में फिल्म को दोबारा उतारा गया है।

13 सितंबर को तुम्बाड़ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। इस दौरान दर्शकों को एक और सरप्राइज मिला, जिसने सभी के चेहरे परमुस्कुराहट ला दी। दरअसल, सिनेमाघरों में तुम्बाड़ 2 की घोषणा हुई। बड़े पर्दे पर एक तुम्बाड़ 2 का अनाउंसमेंट वीडियो चलाया गया है। स्क्रीन परतुम्बाड़ 2 के साथ लिखा हुआ है, "जल्द आ रहा है।"

बैकग्राउंड में आवाज सुनी जा सकती है, "वापस खुलेगा तो हस्तर (राक्षस) भी फिर आएगा?" तब एक कहता है, "प्रलय आएगा।" एक वीडियो भीसामने आया है, जिसमें सुना जा सकता है कि तुम्बाड़ 2 की अनाउंसमेंट से दर्शक किस कदर एक्साइटेड हैं। फिलहाल, फिल्म कब रिलीज हो रही है, इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: Tumbbad 2: तुम्बाड 2 होगी रिलीज? फिल्म की री-रिलीज में मिला इस सवाल का जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

 

# Tumbbad 2     # OTT    

trending

View More