
Sky Force Day 2: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स में बड़ा उछाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
1 month ago | 5 Views
अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया नजर आए हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म उनके लिए लकी साबित हो रही है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय की इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। फिल्म की कमाई की बात करें तो रिलीज के दूसरे दिन फिल्म में बड़ा उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
sacnilk.com की मानें तो फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 75 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पहले दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 21.50 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह फिल्म का अभी तक का पूरा कलेक्शन 33.75 करोड़ हो गया है।
अक्षय की लास्ट पांच फिल्मों की पहले दिन की कमाई
पिछले कुछ वक्त से अक्षय कुमार की फिल्में लोगों के दिल में जगह नहीं बना पा रही हैं। अक्षय कुमार की लास्ट पांच फिल्मों की ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो स्काई फोर्स दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की लास्ट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16.07 करोड़ की कमाई की थी। स्काई फोर्स ने पहले दिन 12.25 करोड़ की कमाई की थी। खेल खेल में ने पहले दिन 5.23 करोड़ की कमाई की थी। मिशन रानीगंन ने पहले दिन 2.80 करोड़ की कमाई की थी और सरफिरा ने पहले दिन 2.50 करोड़ की कमाई की थी।
स्काई फोर्स की कहानी साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमृत कौर नजर आई हैं। इस फिल्म को अभिषेकअनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें: करणवीर मेहरा ने कहा मुझे खुद से अच्छा एक्टर बताते थे सुशांत सिंह राजपूत,
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"